Ranchi के गुरुनानक देव स्कूल में आयोजित 'प्रकाश उत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल और CM हेमंत सोरेन
पूरे देश में आज गुरुनानक देव की 556वें जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर रांची के पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक देव स्कूल में 'प्रकाश उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया और मुख्य दीवान के समक्ष मत्था टेककर राज्यवासियों के सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की.

Ranchi: सिख धर्म के पहले गुरु 'गुरुनानक देव' की 556वें जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में प्रकाश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है इस मौके पर राजधानी रांची के पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक देव स्कूल में आज बुधवार (5 नवंबर 2025) को 'प्रकाश उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में सीख समाज के लोगों ने दीवान में मत्था टेका और प्रार्थना की. 
वहीं इस मौके पर सूबे के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मुख्य दीवान में शामिल हुए. कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने मुख्य दीवान के समक्ष मत्था टेका और पूरे झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि और मंगलकामना के लिए प्रार्थना की.
मानवता, सेवा और सद्भाव का संदेश देती है गुरु नानक देव की शिक्षाएं- राज्यपाल
राज्यपाल ने गुरुनानक स्कूल में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होने की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है और लिखा है ''गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर आज गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पी.पी. कंपाउंड, रांची में मत्था टेका. वहां कीर्तन में सम्मिलित होकर गुरुबाणी का श्रवण किया तथा लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं मानवता, सेवा और सद्भाव का संदेश देती हैं.'
ऊपर वाला इंसानों के लिए चमत्कारी और दूरदर्शी- सीएम हेमंत सोरेन
मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सिख समाज और हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण दिन है. हर साल मैं यह आता हूं. समाज कितनी मजबूती से बांध रही है वो भी देख रहा हूं. हमारी कामना है कि हमारे मार्गदर्शक ऊपर वाले के दिखाए रास्ते को हमेशा पकड़े रहे. ऊपर वाला इंसानों के लिए चमत्कारी और दूरदर्शी सोच के साथ अपनी वाणियों में अपनी चाप छोड़ जाते है कि अगर उनके विचार को आंख बंद कर सुने और खोल कर पढ़े तो किसी के लिए कोई घृणा नहीं हो सकती. 

सीएम ने कहा कि इंसानों के लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच महान विभूति आए और सब को एक सूत में बांध रखा है. आज के अवसर पर लगातार लोगों का हुजूम एकत्रित होना इसी सोच के साथ हो रहा है कि कुछ ऐसी ताकत है जो हमें खींच रही है. हम बिना किसी चीज को देखे इनके शरण में आने का काम कर रहे है.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल









