पहली बार विधायकी संभाल रहे सिंदरी विधायक ने कोयलांचल Conclave पर विस्थापन, रोजगार संबंधी कई सवालों का बेबाकी से दिया जवाब
झारखंड के सिंदरी क्षेत्र से विधायक का पद पहली बार संभाल रहे चंद्रदेव महतो ने विस्थापन के मुद्दे पर कहा कि लोगों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया है सरकार द्वारा. रोजगार आदि के विषय पर पूछे गए सवालों का विधायक ने पूरी बेबाकी से जवाब दिया.

Naxatra Conclave: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव जीतकर सिंदरी क्षेत्र से पहली बार विधायक बने चंद्रदेव महतो भी Naxatra News द्वारा सजाए गए सियासी मंच कोयलांचल कॉन्क्लेव पर आमंत्रित थे. ग्रामीण माहौल से ताल्लुक रखने वाले चंद्रदेव के पिता भी विधायक रहे थे. जिस कारण उन्हें बचपन से ही राजनीतिक माहौल में पलने का मौका स्वत: ही प्राप्त हुआ.

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि बचपन से मिले राजनीतिक वातावरण के कारण राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को समझने में काफी मदद मिली. कहा कि ग्रामीण परिस्थिति को भलीभांति समझने का कारण आज वे कह सकते हैं कि किसानों की स्थिति सही हालात में नहीं हैं. जमीन के मालिक होने के बावजूद संसाधनों के अभाव में किसान समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं. उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि पेयजल की आपूर्ति को लेकर काम करेंगे.
रोजगार पर उन्होंने बताया कि जब कारखाने वगैरह खोले जाते हैं, तो वर्तमान सरकार उसे बंद करने पर आमद रहती है. इस विषय पर उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो वे आंदोलन भी करेंगे.
विस्थापन के मुद्दे पर उन्होंने कहा सिंदरी में 6 हजार एक्कड़ से अधिक भूमि से विस्थापन हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों को उचित मुआवजा तक नहीं मिला. इसके लिए उन्होंने कहा कि पुरजोर आवाज उठाएंगे.









