"कोयलांचल सजावा ए भैया, सच के ताकत जग के बतलावा ए भैया", मनोज तिवारी का कोयलांचल कॉन्क्लेव में जोरदार परफोर्मेंस
नक्षत्र न्यूज के कोयलांचल कॉन्क्लेव में बात करते हुए भाजपा नेता और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी ने SIR, मइया सम्मान योजना, झारखंड के निर्माण संबंधी विभिन्न मुद्दों पर तो बात की ही. साथ ही अपने कई प्रचलित गानों का एक मनभावन प्रदर्शन भी पेश किया.

कोयलांचल Conclave: धनबाद में नक्षत्र न्यूज द्वारा पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेताओं को आमंत्रित कर विभिन्न विषयों पर एक सफल राजनीतिक चर्चा कराने का प्रयास किया गया. इसी कड़ी में मनोज तिवारी से भी सवाल-जवाब का एक सिलसिला चला. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कोयलांचल सहित झारखंड ने बहुत नाम कमाया है. लेकिन अब तक झारखंड को वो पहचान दिलाने में नेताओं अक्षम रहे हैं.

झारखंड के निर्माण से अब तक के परिप्रेक्ष्य की तुलना करते हुए झिझकते हुए बात की शुरुआत की. फिर उन्होंने कहा कि झारखंड से संबंधी कुछ दिनों पहले गोड्डा से एक खबर चर्चा में आई थी, जिसने अंत:करण को झकझोरने का काम किया था. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपराधियों पर उचित कदम नहीं उठा पा रही है, जिससे आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं कस पा रहा है. इन सब के बावजूद झारखंड के लोगों में क्षमता अभूतपूर्व है.

माटी को सोना करने वाली कलाकारी हैं जी, हां हम बिहारी हैं जी.. थोड़े संस्कारी हैं जी
राजनीतिक चर्चाओं के बीच एंकर की डिमांड पर मनोज तिवारी ने अपनी गायिकी का भी खूब प्रदर्शन अपने अनूठे अंदाज दिखाया.
मनोज तिवारी ने शिबू सोरेन की मृत्यु के बाद पीएम का हेमंत सोरेन से हुई मुलाकात को लेकर उन्होंने सामंजस्य बिठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अलग-अलग सोच और विचारधारा होने के बावजूद हमारा प्रयास रहता है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सामंजस्य बना रहे.
SIR पर बात करते हुए उन्होंने इसे जरूरी बताया और कहा कि ये हमेशा से ही चुनाव आयोग कराया जाता रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा बनाने का और इसे गलत तरीके से जनता के मध्य पेश करने का काम कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि - जनता इतनी समझदार है कि उन्होंने सही पार्टी को चुना.

नक्षत्र न्यूज द्वारा आयोजित कार्यक्रम कोयलांचल कॉन्क्लेव के समापन के लिए भी मनोज तिवारी के ही प्रोग्राम का चयन किया गया था. जिसमें अपनी गायिकी का अद्भुत नमूना पेश करते हुए उन्होंने - हिंद के सितारा, जिया हो बिहार के लाला, हां हम बिहारी हैं जी, बगल वाली जान मारेली सहित कई लोकप्रिय गानों का मनभावन प्रदर्शन दिखाया.









