असम में भीषण रेल हादसा ! राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर 8 हाथियों की दर्दनाक मौत, इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे
असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए.

Assam: असम के होजाई जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां 20 दिसंबर 2025 यानी आज (शनिवार) की तड़के सुबह सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड की मौत हो गई. जबकि एक हाथी गंभीर रुप से घायल हो गया है. बता दें यह पूरा हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के 5 डिब्बे और इंजन पटरी से नीचे उतर गए.
इस भीषण रेल हादसे को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हादसा असम के होजाई जिले के चांगजुरई क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब 2.17 बजे जमुनामुख और कामपुर स्टेशन के बीच हुई है. हादसा इतना भीषण था कि नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन के 5 डिब्बे और इंजन पटरी से नीचे उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई हैं. 
उन्होंने बताया कि सैरांग (मिजोरम) से नई दिल्ली की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20507) जब होजाई के चांगजुराई इलाके से गुजर रही थी, तभी हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. काफी अंधेरा होने के कारण हाथियों का झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में 8 हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक अन्य हाथी गंभीर रुप से घायल है. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर नागांव के मंडल वन अधिकारी सुहास कदम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
गुवाहाटी के पास यह रेल हादसा
वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया है कि इस रेल हादसे में 8 हाथियों की मौत हुई है जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली जा रही यह ट्रेन करीब 2.17 बजे दुर्घटनाग्रस्त की शिकार हुई. सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है हादसा स्थल गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूरी पर है. हादसे के बाद राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.









