Naxatra Conclave से स्वास्थ्य मंत्री ने साधा विपक्ष पर निशाना: कहा "RSS की विचारधारा से नहीं, संविधान से चलता है देश"
Naxatra Conclave में पक्ष-विपक्ष के महत्वपूर्ण नेताओं से बातचीत के दौरान जब मंच पर झारखंड के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रित किया गया तो अनेक अहम सवाल उनसे पूछे गए. वर्तमान में जारी मुख्य मुद्दों पर उनसे पूछे गए सवालों पर कई जगह वे फंसते दिखे, तो कई सवाल पर उन्होंने प्रखरता से अपने विचारों को प्रस्तुत किया.

Naxatra Conclave: चाइबासा में घटी एक घटना जिसने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना - जिसमें अपने नन्हें बच्चे की मौत के पश्चात उसके मृत शरीर को ले जाने के लिए उनको कोई वाहन आदि भी उपलब्ध नहीं करा सका अस्पताल प्रशासन. यह मुद्दा जब स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर इसे विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि बच्चे की उम्र चार माह थी न कि चार वर्ष. मामले को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता को एक घंटे रुकने के लिए कहा गया था, जो समय वाहन की उपलब्धता में लगने वाले थे. उन्होंने बताया कि मामले की पूरी तरह जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश है कि जनता को दवाएं मुप्त उपलब्ध कराए जाएं, उसपर पूरी तन्मयता के साथ अम्ल किया जा रहा है.
"RSS की विचारधारा से नहीं चलता है देश"
बिहार के सीएम द्वारा महिला के हिजाब खींचने के मामले में उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने नीतीश के मानसिक स्वास्थ्य पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यदि उनका दिमाग बिगड़ा हुआ है, तो वे बिहार जाकर उनका इलाज मुप्त में करेंगे. उन्होंने RSS व BJP को लेकर कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जो संविधान से चलता है न कि इनकी तुच्छ विचारधारा से. उन्होंने महिला डॉक्टर नुसरत को झारखंड में 3 लाख की नौकरी और फ्लैट देने की बात भी सामने रखी.
"विपक्ष है जनता को गुमराह करने का हेडमास्टर"
विपक्ष द्वारा इरफान अंसारी के पेशे से डॉक्टर होने का प्रमाण माना जाता है. इसपर पूछे गए सवाल में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और निशिकांत दुबे से सर्टिफिकेट दिखाने को कहा. "यदि वे दिखाते हैं तो मैं भी दिखा दूंगा, इरफान अंसारी MBBS, MD डॉक्टर है. जो इरफान अंसारी को गाली दे रहे हैं, प्रमाण मांगते हैं - जाहिल आदमी हैं वो, नॉलेज ही नहीं है उनको". उन्होंने कहा कि जिन्हें प्रमाण देखने की लालसा है वे MCI जाकर देख सकते हैं.
"ब्राम्बे में खोला जाएगा मेडिकल युनिवर्सिटी"
राज्य में मेडिकल कॉलेज की अल्प उपलब्धता के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्राम्बे क्षेत्र में राज्य सरकार Medical University खोलने को लेकर कार्य कर रही है. जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक बेहतर बनाया जा सकेगा. नियुक्ति पत्र वितरण पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के जरिए 5 वर्ष की कम से कम सेवा देने के लिए बाध्य कर दिया गया है. जिससे उनके सेक्टर को स्वेच्छा से बहुत कम समय में ही छोड़ न दें.
"हेमंत हमारे राम, मैं उनका हनुमान"
मनरेगा स्कीम का नाम बदले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राम हमारे आदर्श हैं, और यदि इस नाम से केंद्र सरकार कोई और अच्छा स्कीम लेकर आती तो उनका स्वागत किया जाता. लेकिन महात्मा गांधी का नाम हटाकर अच्छा संदेश नहीं दिया है केंद्र की सरकार ने. उन्होंने कहा कि मजदूर वर्गों के लिए कार्य करने के नाम पर सिर्फ जातिवादी मानसिकता का परिचय देती है भाजपा. असल में उनकी भलाई के लिए कार्य नहीं किया जा रहा है उनके द्वारा.
विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नक्षत्र न्यूज की सराहना करते हुए कहा कि चैनल सत्य को जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का अच्छा प्रयास कर रही है. अंत में उनके द्वारा चुनिंदा चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया.









