शर्मनाक हार: 25 साल का विजयी रिकॉर्ड धराशायी, 140 रनों पर ढेर हो गई भारतीय टीम
दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से मात देकर भारत के 25 सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. दोनों टेस्ट साउथ अफ्रीका के ही नाम रहे. आखिरी बार सन् 2000 में भारत में हुए साउथ अफ्रीका से मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की थी.

Sports Desk: गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार का सामना किया है. अपने फीके प्रदर्शन के कारण मिले इस हार ने मेजबान भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ चली आ रही विजय यात्रा पर भी लगाम लगा दी है. 549 रनों के बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र में केवल 140 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे बड़ी पारी रवींद्र जाडेजा ने खेली, जिन्होंने 54 रन बनाए. वहीं साउथ अफ़्रीका के लिए साइमन हार्मर ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते हुए छह विकेट चटकाए.

चौथे दिन भारत ने 27 रन पर ही अपने दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए थे. आखिरी दिन कुलदीप यादव और साई सुदर्शन ने शुरुआत में अच्छी रक्षात्मक बल्लेबाज़ी की, लेकिन जल्द ही हार्मर ने कुलदीप को क्लीन बोल्ड कर साझेदारी तोड़ दी. इससे पहले दोनों बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिला था - साई सुदर्शन मार्को यानसन की नो-बॉल पर आउट होने से बचे, जबकि कुलदीप का कैच एडन मारक्रम ने स्लिप में टपका दिया.

कुलदीप के आउट होने के बाद उसी ओवर में हार्मर ने ध्रुव जुरेल का विकेट ले लिया और सत्र समाप्त होने से पहले ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया. साई सुदर्शन लंबे समय तक डटे रहे, लेकिन दूसरे सत्र की शुरुआत में सेनुरन मुतुसामी ने उनकी रक्षात्मक पारी का अंत कर दिया. सुदर्शन ने 139 गेंदें खेलकर मात्र 14 रन बनाए.

इसके बाद जाडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने थोड़ी देर के लिए दक्षिण अफ्रीका को रोके रखा और दोनों ने मिलकर 35 रनों की छोटी साझेदारी की. जाडेजा ने एक छक्के के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन भारत पर दबाव कायम रहा. आक्रामक खेल के चक्कर में जाडेजा केशव महाराज की गेंद पर स्टंप हो गए और इसके बाद भारतीय पारी जल्दी सिमट गई.

Source of the images : ESPNCRICINFO









