9वें दिन भी लापता बच्चों का सुराग नहीं, विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस, कल एचईसी औद्योगिक क्षेत्र बंद
धुर्वा के मौसीबाड़ी क्षेत्र से लापता हुए मासूम बच्चे अंश और अंशिका का 9 दिन से कोई सुराग न ढूंढ़ पाने की खबर पूरी राजधानी मे आग की तरह फैली है. पुलिस के विफल प्रयासों को लेकर जनआक्रोश उबल रहा है. HEC कर्मियों ने....

JHARKHAND (RANCHI): मौसीबाड़ी क्षेत्र से लापता बच्चे अंश और अंशिका का नौवें दिन भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसे लेकर बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को धुर्वा जगन्नाथपुर बंद का आह्वान किया गया है. वहीं पूर्व संध्या पर समिति के सदस्यों द्वारा बिरसा चौक पर मशाल जुलूस निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला इस जुलूस में शामिल हुए और पैदल मार्च करते हुए आम लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की.

लापता बच्चों की बरामदगी की मांग को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस
मशाल जुलूस में मुख्य रूप से राजद नेता सह अंश अंशिका बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक कैलाश यादव के नेतृत्व में रंजन यादव, गौरीशंकर यादव, परमेश्वर सिंह, मिंटू पासवान, नंदन यादव, बबन यादव, संजीत यादव, अनिता यादव, उमेश यादव, सुनील यादव, सुरेन्द्र सिंह भीम यादव, प्रमोद मिश्रा, रामकुमार सिंह, लालू राज, राहुल कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. यह जुलूस मौसीबाड़ी खटाल से निकल कर झोपड़ी मार्केट, सेक्टर 2 मार्केट एवं पुराना विधानसभा होते हुए बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर सभा कर समाप्त हुआ.
पुलिस-प्रशासन की विफलता को लेकर बढ़ रहा जनाक्रोश
इस दौरान कैलाश यादव ने कहा कि आज 9वें दिन भी अपहृत अंश-अंशिका का कोई सुराग नहीं मिला, प्रशासन की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. जैसा कि आपको मालूम है कि विगत 2 जनवरी से मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल निवासी सुनील यादव के 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका दोनों भाई-बहन दिन के 2:30 बजे से लापता हैं. जबकि इसकी लिखित शिकायत स्थानीय धुर्वा थाना प्रभारी को दे दी गई थी. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिलने के कारण समाज एवं क्षेत्र के लोगों में भारी जनाक्रोश व्याप्त है.
जनाक्रोश अब जनांदोलन में होगा तब्दील
उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ स्वामी से विनती है कि अपहृत अंश-अंशिका सकुशल बरामद हो जायें. परिजनों एवं समाज में प्रतिदिन स्थिति मायूसी के साथ तनावपूर्ण होती जा रही है. लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. अब जनाक्रोश को रोकना असंभव जैसा है, इसलिए जनाक्रोश अब जनांदोलन में तब्दील होगा.
रविवार को एचईसी क्षेत्र का चप्पा-चप्पा रहेगा बंद
अंश-अंशिका की सकुशल वापसी के लिए 11 जनवरी, रविवार को संपूर्ण एचईसी औद्योगिक क्षेत्र बाजार-हाट, दुकानें, वाहन सब बंद रहेंगी. एचईसी क्षेत्र का चप्पा-चप्पा बंद रहेगा. कल बंद का आह्वान सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान रविवार सुबह से ही समिति के समर्थक सड़क पर शांति मार्च के जरिए बंद के समर्थन की अपील करेंगे. कल बंद को सफल बनाने हेतु 3 क्षेत्र धुर्वा, जगन्नाथपुर और सेक्टर 2 के लिए विशेष टीम बनाई गई है.
रिपोर्ट : राजेश कुमार









