T20 World Cup खेलने आना ही होगा भारत, ICC ने बांग्लादेश को नहीं दिया इसका विकल्प
बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान का केकेआर से रिलीज कर दिए जाने के बाद बीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत में नहीं आने का ऐलान कर दिया था. बीसीबी की यह मांग आईसीसी द्वारा ठुकरा दी गई है.

SPORTS DESK: मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद रिलीज कर दिया. हाल में हिंदुओं के साथ हुई बांग्लादेश में हिंसा के बाद बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाड़ी को आईपीएल में नहीं लेने का फैसला लिया. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भी बोल बदल गए. बीसीबी ने आईसीसी के सामने डिमांड रख दी कि इसी वर्ष भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने उनके खिलाड़ी भारत नहीं आएंगे. बल्कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. वे चाहते थे कि भारत-बांग्लादेश का मैच श्रीलंका में आयोजित कराया जाए. जिस मांग को आईसीसी द्वारा ठुकरा दिया गया है. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि वे मैच खेलने भारत नहीं आते तो उन्हें अंकों का नुकसान भी झेलना पड़ेगा.

आईपीएल की टीम केकेआर ने हाल ही में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के कहने पर रिलीज कर दिया था. बीसीसीआई ने ये फैसला घरेलू विरोध के चलते लिया. क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत के लोगों में गुस्सा है. ऐसे में कई लोगों ने रहमान को आईपीएल में 9 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदने का विरोध किया था.
जब बीसीसीआई ने रहमान को रिलीज किया तो इस विवाद में बांग्लादेशी सरकार भी कूद पड़ी. उसने भारत में 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की ही धमकी दे डाली. आईसीसी को लिखे अपने पत्र में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा और उन मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट कराने की मांग की.









