जैप-7 का स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न, शहीदों को श्रद्धांजलि.. परिजनों का हुआ सम्मान
हजारीबाग स्थित झारखंड सशस्त्र वाहिनी-07 का 30वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी कार्तिक एस द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद कस्तूरबा पदमा के छात्राओं के बैंड द्वारा अतिथियों का स्वागत....

JHARKHAND (HAZARIBAGH): झारखंड सशस्त्र वाहिनी-07 (जैप-7) पदमा, हजारीबाग का 30वां स्थापना दिवस शनिवार को मुख्यालय पदमा में पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सशस्त्र वाहिनी के डीआईजी कार्तिक एस तथा विशिष्ट अतिथि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी अंजनी झा उपस्थित रहे. इस अवसर पर रिटायर्ड आईजी दीपक वर्मा, हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन व सीआईडी एसपी रौशन गुड़िया सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डीआईजी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि डीआईजी कार्तिक एस द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. जिसके बाद कस्तूरबा पदमा के छात्राओं के बैंड द्वारा अतिथियों का स्वागत व जवानों के परेड का आयोजन किया गया. जिसमें जवानों ने अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सलामी दी. इस दौरान आईजी और कमांडेंट नें परेड का निरीक्षण किया.

शहीद जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित
मौके पर जैप-7 के कमांडेंट अविनाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन वाहिनी के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है. उन्होंने बताया कि जैप-7 की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी और तब से यह वाहिनी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है. स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.

‘यह दिन वाहिनी के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण’
मुख्य अतिथि डीआईजी कार्तिक एस ने कहा कि यह दिन न केवल वाहिनी बल्कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए भी गर्व का विषय है, क्योंकि वे पूर्व में यहां कमांडेंट रह चुके हैं. उन्होंने जवानों के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और योगदान की सराहना करते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के बाद देर शाम बटालियन मुख्यालय में भव्य स्तर पर रात्रि भोज का आयोजन किया गया.
रिपोर्ट : आशीष कुमार









