"पहले चारा खाया था, अबकी बार खा जाएंगे आपका राशन" : योगी आदित्यनाथ
अररिया में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरजेडी शासनकाल को भ्रष्टाचार, नरसंहार और अपहरण से जोड़ते हुए कहा कि फिर मौका मिला तो वे जनता का राशन खा जाएंगे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण और विकास कार्यों का भी उल्लेख किया.

BIHAR ELECTION 2025
अररिया में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने RJD और कांग्रेस पर एक-के बाद एक धुंआधार हमला किया है. योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि 15 साल की सरकार में RJD वालों ने पशुओं का चारा खा लिया था.आपलोग फिर से उन्हें मौका देंगे तो अबकी बार RJD वाले आपका राशन भी खा जाएंगे.उन्होंने कहा कि याद कीजिये ये वही RJD है जिसने पभु श्री राम का रथ रोका था और उनके सहयोगियों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी.

अपने तीखे संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस -आरजेडी वाले प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को हीं नहीं मानते थे. लेकिन हमलोगों ने कहा था, 'हम लाठी गोली खाएंगे -मंदिर वहीं बनाएँगे' और आज प्रभु श्री रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है .
उन्होंने आरजेडी शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि उनकी सरकार में 60 से अधिक नरसंहार हुए, 20 हजार से ज्यादा अपहरण हुए थे. लेकिन हमारे नीतीश बाबू ने 2005 से बिहार की तस्वीर बदलकर तेजी से विकास कार्य किया है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए बेतहासा भीड़ उमड़ी थी.

धर्मगंज मेला ग्राउंड में उत्साहित जनता ने मैदान में बुलडोजर को भी सजा रखा था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिकटी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय मंडल के समर्थन में लोगों से वोट मांगा और कहा कि जंगलराज से मुक्ति के लिए विजय मंडल को वोट जरूर करें.









