"मौत खुद मर गई, पर मार न सकी उसको", रश्मिका की फिल्म 'मैसा' के टीजर ने ही मचा दिया धमाल
पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म मायसा ने धमाल मचा रखा है. दर्शकों को लीड रोल में रश्मिका का गुस्से वाला इस फिल्म का किरदार बहुत पसंद आ रहा है. खून से सने पैर, आंखों से टपकता कतरा और सामने उनकी ओर बढ़ती बेसुमार भीड़..

Entertainment Desk: रश्मिका मंदाना पर अभिनित फिल्म 'मैसा' की पहली झलक रिलीज हो चुकी है. फिल्म के पहले लुक को ही देखकर दर्शक उत्साहित नजर आ रहे हैं. जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की चर्चाएं जोरों पर है. फिल्म की चर्चा इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि इसमें रश्मिका ही लीड रोल में हैं. रश्मिका ने इसके पहले 'पुष्पा', 'एनिमल' जैसी फिल्मों में धमाल मचा रखा है.
धीरे-धीरे फिल्म को लेकर उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि यह साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइंग है. दमदार ओपनिंग नैरेशन के साथ रश्मिका को मैसा के रूप में पेश किया गया है, वहीं जलते हुए जंगल के सीन और उसके साथ चलता जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर मिलकर एक बेहद तीव्र और प्रभावशाली माहौल रचते हैं.
Get ready for the thriller
Teaser में रश्मिका का सीरियस लुक पूरी तरह से उनके किरदार को सुट करता दिख रहा है. दर्शको और क्रिटिक्स की मानें तो रश्मिका मंदाना को इतने दमदार और इंटेंस किरदार में देखना वाकई हैरान करने वाला और यादगार अनुभव साबित हो रहा है. यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल एक्शन थ्रिलर होने का वादा करती है, जो दर्शकों को गोंड जनजाति की सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और आकर्षक दुनिया में गहराई तक ले जाएगी.
उनका यह किरदार न सिर्फ दमदार है, बल्कि भावनाओं से भरपूर भी है, जो दर्शकों पर गहरा असर छोड़ने वाला है.









