शादी के जश्न में डूबे स्मृति-पलाश, बॉलीवुड गानों पर जमकर थिरके नवचर्चित जोड़े
पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी से पहले आयोजित संगीत समारोह में दोनों ने ‘अगर मैं कहूँ’ पर खूबसूरत डांस कर महफिल लूट ली. समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री और खुशी साफ झलक रही है.

Smriti Mandhana weds Palash Muchhal: फिल्मी अंदाज में क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट सुपरस्टार गर्ल स्मृति मंधाना और मंगेतर पलाश मुच्छल पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर व गायिका पलक मुच्छल के भाई पलाश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शादी से पहले हुए संगीत समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इनमें दोनों को फिल्म ओम शांति ओम के रोमांटिक गाने ‘अगर मैं कहूँ’ पर ग्रेसफुल डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस प्रदर्शन ने महफिल में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.

वीडियो में स्मृति का एथनिक अंदाज़ और पलाश की जेंटलमैन स्टाइल दोनों को एक परफेक्ट कपल लुक देता है. दोनों की स्माइल और सहज अंदाज़ उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग को और खास बनाता है. बताया जा रहा है कि समारोह में परिवार, रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. माहौल पूरी तरह से उत्सव और खुशी से भरा हुआ नजर आया.
संगीत की दूसरी झलकियों में दोनों कुछ और बॉलीवुड हिट्स पर भी थिरकते दिखाई दिए, जिससे जश्न का रंग और गहरा हो गया. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को जमकर प्यार दिया है और उन्हें जीवनभर की शुभकामनाएं दी हैं.
पलाश और स्मृति की शादी की रस्में अब पूरी रफ्तार में हैं, और दोनों के फैंस उनकी शादी की अगली झलक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.









