राष्ट्र प्रेरणा स्थल का पीएम ने किया अनावरण, 65 एकड़ में फैला, तीन विभूतियों को है समर्पित
10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित 25 दिसंबर का दिन तय किया गया - राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए. पीएम मोदी सहित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन व भजपा संघ के तीन विभूतियों की प्रतिमाओं का भी अनावरण किया गया.

राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का सशरीर उपस्थित होकर उद्घाटन किया. राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ के वसंत कुंज में 65 एकड़ इलाके में फैला है. यहां भाजपा जनसंघ के तीन विभूतियों की विशाल कांस्य प्रतिमाएं बनाई गई हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे.

राष्ट्र प्रेरणा स्थल की क्या है खासियत?
65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस राष्ट्र प्रेरणा स्थल की लागत 230 करोड़ की है. यहां तीनों शिखर पुरुषों की जीवनी से संबंधित म्यूजियम भी बनाए गए हैं. इस पार्क की क्षमता 2 लाख लोगों के बैठने जैसी बनाई गई है. यहां मेडिटेशन सेंटर, विश्राम केंद्र, योग सेंटर और कैफेटीरिया भी बनाए गए हैं.

म्यूजियम
संग्रहालय को कमल का आकार दिया गया है, जो 98 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. तीनों प्रतिमाओं और संग्रहालय प्रसिद्ध मूर्तिकार श्रीराम सुतार और मंटूराम द्वारा तैयार किया गया है. लोगों के टहलने आदि के लिए यहाँ एक सिथेटिक ट्रैक भी तैयार किया गया है, जिसकी लंबाई 1.7 किलोमीटर की है. साथ ही बता दें कि तीनों मूर्तियों से संबंधित जानकारियों को तीन गैलरी में दर्शाने की व्यवस्था की गई है.
प्रेरणा गैलरी 1 - श्यामा प्रसाद मुखर्जी
जनसंघ के संस्थापकों में एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूरी राजनीतिक यात्रा को इस गैलरी में दिखाया गया है. इसमें उनके जम्मू-कश्मीर को लेकर भाषण भी शामिल हैं.
प्रेरणा गैलरी 2 - दीनदयाल उपाध्याय
इस गैलरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन, विचारधारा और दर्शन एकात्म मानववाद को बताया गया है. राष्ट्र के प्रति उनकी सोच का दर्शन भी यहां देखने को मिलेगा.
प्रेरणा गैलरी 3 - अटल बिहारी वाजपेयी
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ओजस्वी भाषणों के साथ उनकी पूरी जीवनगाथा को यहां दिखाया गया है.









