अलविदा धर्मेंद्र : लंबे समय से बीमार बॉलीवुड के "ही मैन" का ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन, PM ने कहा Dharmendra..
8 दिसंबर को 90 साल की उम्र पूरी करने जा रहे बॉलीवुड के जाने-माने और चहेते कलाकार धर्मेंद्र ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली है. लंबे समय से बीमार स्थिति में अस्पताल में भर्ती थे.

BOLLYWOOD: लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है. बीते 11 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन की अफवाह ने पूरे देश को गमगीन कर डाला था. जिसे बाद में धर्मेंद्र की बेटी इशा देओल ने खारिज कर, उनके स्वास्थ में सुधार होने की बात बताई थी.
आज, 24 नवंबर को धर्मेंद्र के चले जाने से पूरे बॉलीवुड जगत के साथ सारा देश व धर्मेंद्र के चाहने वालों की आंखें नम हैं. सभी उन्हें सोशल मीडिया के भावुक पोस्ट के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 89 साल के धर्मेंद्र की स्वास्थ्य में सुधार होने की खबर कुछ दिनों पहले ही मिली थी. लेकिन हालत में खासा सुधार न होने और अस्वस्थता के बीच उनके निधन की खबर मिलने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
धर्मेंद्र नहीं रहे: बॉलीवुड ने खोया अपना अमर सितारा
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का आज निधन हो गया. पिछले कुछ समय से वे बीमार थे और घर पर ही उनका उपचार चल रहा था. कुछ दिनों पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 10 नवंबर को उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर ले जाने की खबरें भी सामने आईं. इस दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे कई दिग्गज कलाकार उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे.
PM Narendra Modi ने कहा..
अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर (X.com) हैंडल पर ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की मृत्यु से एक युग का अंत हो गया. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे. उनके द्वारा निभाए गए अलग-अलग भूमिकाओं ने लोगों के दिलों में उनकी एक अलग जगह बनाई थी. साथ ही उन्होंने लिखा कि "मेरी दुआएं धर्मेंद्र के परिवार व चाहने वालों के साथ हैं".

कड़ी प्रतिक्रिया देकर नकारा था निधन की अफवाहों को
उनकी बिगड़ती तबीयत के बीच सोशल मीडिया पर निधन की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं. बाद में उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने पोस्ट कर इस खबर को गलत बताया था. बेटे सनी देओल ने भी स्पष्ट किया था कि उनके पिता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हालांकि आज सुबह आई खबरों ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया—धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ले ली.
जन्मदिन से पहले बुझ गया एक उजाला
धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे. परिवार ने घर पर एक सादे सेलिब्रेशन की तैयारियाँ भी शुरू कर दी थीं. लेकिन दुनिया को हंसाने और रुलाने वाला यह सितारा अपने जन्मदिन से ठीक 14 दिन पहले ही सबको छोड़कर चला गया. उनके जाने से बॉलीवुड ही नहीं, पूरी राष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है.









