जश्न में पड़ा खलल, स्मृति-पलाश की शादी अनिश्चित काल के लिए टली
23 नवंबर को सादी के बंधन में बंधने जा रहे स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टाल दी गई है. कारण बताया जा रहा है स्मृति के पिता की तबियत का अचानक खराब हो जाना. अभी उन्हें हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टर्स इलाजरत हैं.

Smriti-Palash Wedding: शादी के जश्न में डूबी टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल सहिल उनके चाहने वालों के लिए एक निराशा हाथ लगी है. शादी की तारीख 23 नवंबर 2025 निश्चित हुई थी. सारी तैयारियां भी अंतिम चरण में थी. लेकिन कुछ समय पूर्व स्मृति के मैनेजर से मिली खबर के अनुसार उनकी शादी फिल्हाल के लिए टल चुकी.
मैनेजर तुहीन मिश्रा ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह स्मृति के पिता की तबियत में अचानक गिरावट आने लगी. दरअसल वे सुबह जब नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी. थोड़ा इंतजार करने पर भी जब तबियत में सुधार नहीं आया तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वर्तमान में मिली जानकारी के आधार पर उन्हें अभी डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया है.
बता दें कि इंडियन क्रिकेट के सबसे जाने-माने चेहरों में से एक और हाल ही में वर्ल्ड कप चैंपियन मंधाना, मुच्छल से एक छोटी सी सेरेमनी में शादी करने वाली थीं, जिसमें सिर्फ़ करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
सांगली में सेलिब्रेशन पूरे हफ़्ते चल रहा था, जिसमें फैंस को आमतौर पर शांत रहने वाली ओपनर की शादी से पहले की खुशियों की झलकियां देखने को मिलीं.









