गबलबड्डा में मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जिले के बलबड्डा, महागामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी और पथरगामा सहित विभिन्न इलाकों में भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है. जहां आकर्षक सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे झारखंड में श्रद्धालु माता दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस अवसर पर माता दुर्गा के जयकारे से गोड्डा जिले का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस कड़ी, बलबड्डा स्थित दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा के दर्शन के श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं. 
बता दें, जिले के बलबड्डा, महागामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी और पथरगामा सहित विभिन्न इलाकों में भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है. जहां आकर्षक सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही है. पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर गर्भगृह में प्रतिष्ठापित किया गया है. जिसके बाद पट खोलते ही दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. 
पूजा कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बलबड्डा का यह मंदिर करीब 200 साल पुराना है, जहां से हर वर्ष नवरात्र में भव्य पूजा का आयोजन होता आ रहा है. वहीं इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. मेला कमेटी की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं पंडालों की सजावट और भक्तिमय माहौल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.









