दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बढ़ा राजनीतिक तनाव, BJP ने जताया विश्वास निष्पक्ष तरीके से होगी जांच
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. बिहार चुनाव से पहले हुई यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. झारखंड प्रदेश भाजपा ने कहा कि गया में हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर हमले और मोकामा की हत्या की घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

NAXATRA NEWS
BIHAR ELECTION 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. बिहार चुनाव से पहले हुई यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. झारखंड प्रदेश भाजपा ने कहा कि गया में हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर हमले और मोकामा की हत्या की घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है. भाजपा ने विश्वास जताया कि एनडीए सरकार के रहते जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके.
बता दें कि दुलारचंद यादव की हत्या जनसुराज पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान हुई, जब मोकामा विधानसभा में तारतर गांव के पास जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष और जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह का काफिला आमने-सामने आ गया. और किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, और इसी विवाद के बीच दुलारचंद की हत्या कर दी गई.









