गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की जयंती
गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और भूतपूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने दोनों महान विभूतियों के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनमें कोल इंडिया का राष्ट्रीयकरण सबसे महत्वपूर्ण था. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और गरीबों के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कीं.
वहीं, सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा गया कि उन्होंने देश की रियासतों का विलय कर भारत को एकजुट करने का अभूतपूर्व कार्य किया. उनके लौह संकल्प और नेतृत्व से ही देश की एकता मजबूत हुई.
कार्यक्रम में अशोक विश्वकर्मा, पंकज सागर, इरफ़ान अली, गुलाम मुस्तफा, साबिर अहमद खान, पोरेश नाथ मित्रा, अमित सिन्हा, मनोज राय, सिकंदर अंसारी, कृष्ण सिंह, सरफराज अंसारी और विनीत भास्कर समेत अनेक नेता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और नारे लगाकर किया गया.









