CBSE Board की 10वीं और 12वीं की फाइनल Exam डेटशीट जारी, अब साल में 2 बार होगी 10वीं की परीक्षा
आगामी वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए CBSE बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है, बोर्ड ने बताया है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू हो जाएगी.

CBSE Board Exam Datesheet: CBSE बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, साल 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने बड़ी घोषणा की है. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं. हालांकि, खास बात यह है कि CBSE आगामी वर्ष 2026 से 10वीं की परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित करेगा. यह बदलाव बोर्ड NEP-2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) में की सिफारिशों के तहत करेगा.
बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू हो जाएगी. जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 तक संचालित की जाएगी. 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगी.
यहां देखें और डाउनलोड करें परीक्षा की डेटशीट
अगर आप CBSE द्वारा जारी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की फाइनल डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, इसके लिए आपको नीचे बताए गए आसान टिप्स का फॉलो करें और एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करें-
-एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.
-इसके बाद आप होम पेज में दिखाई दे रहे 'Latest @ CBSE' सेक्शन में जाएं.
-फिर'CBSE Board Exam Datesheet 2025’ का लिंक मिलेगा. उसे आप क्लिक करें.
-अब यहां आप अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद आपकी स्क्रीन में डेटशीट खुल जाएगी.
-इसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक करें और डेटशीट सेव (Save) कर लें. या तो आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.









