संदिग्ध हालत में घर के छत पर मिली 12 साल की किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
मृतका की मां सुहेदा खातून ने पचम्बा थाना प्राथमिकी दर्ज करते हुए पड़ोस में रहने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मजहबी स्कूल से घर लौटी और उसके बाद परिजनों के साथ घर के बगल में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी

Giridih: गिरिडीह में 12 साल की एक नाबालिग का शव अपने ही घर के छत पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है. यह पूरा मामला जिले के पचम्बा थाना इलाके का है जहां छत पर किशोरी की लाश मिली है. घर के छत पर शव मिलने से घर में कोहराम मच गया है. मृतक किशोरी का नाम मजहबी है.
जानकारी के अनुसार, मजहबी के पिता का नाम इल्यास है जो सऊदी अरब में काम करते है. घर में मृतक अपनी मां और 4 भाई बहनों के साथ रहती थी. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पचम्बा थाना पुलिस पहुंची. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
किशोरी के गले में गहरे दाग मिले है आशंका जताई जा रही है कि किसी कपड़े से उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. मामले में मृतका की मां सुहेदा खातून ने पचम्बा थाना प्राथमिकी दर्ज करते हुए पड़ोस में रहने वाले लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मजहबी स्कूल से घर लौटी और उसके बाद परिजनों के साथ घर के बगल में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी कुछ देर बाद वह बता कर घर से निकली कि वह कपड़े चेंज करने जा रही है लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने पर वह बेटी को देखने घर वापस आई. लेकिन किसी भी कमरे में वह नहीं मिली. इसपर मां छत पर उसे देखने पहुंची. जहां उसका मृत शरीर पड़ा मिला.
वहीं इस मामले में पुलिस का दावा है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को कोई सूचना नहीं दिया गया. हालांकि अब जांच के बाद पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. जांच के दौरान मृतक के घर के पास के घरों में ताला लटका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









