सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर गढ़ेंगे बेहतर झारखंड : सुदेश महतो
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर बेहतर झारखंड गढ़ेंगे.

NAXATRA NEWS
RAMGARH : लौह पुरुष एवं ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर रामगढ़ स्थित पटेल छात्रावास में आयोजित समारोह में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सुदेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया और सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि सरदार पटेल को देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती थी. आज उनसे प्रेरणा लेकर एक बेहतर झारखंड गढ़ने की जरूरत है, जहां सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान हो और सामाजिक न्याय का लक्ष्य सामने हो.
सुदेश महतो ने कहा कि आज कुछ ताकतें समाज को बांटकर लाभ उठाना चाहती हैं. हमें उनकी मंशा और साजिश को विफल कर देना होगा. वहीं सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया.
इस अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रोशन लाल चौधरी, निर्मल महतो, डॉ. लम्बोदर महतो, सुनीता देवी, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, दीपक पुनियार, मनोज महतो, दिलीप डांगी, संजय महतो, हेमलाल महतो सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.









