झारखंड में बना रहेगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर ! कई जिलों में होगी भारी बारिश
चक्रवाती तूफान के असर से रांची सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से लोगों को अब ठंड लगने लगा है. सुबह-सुबह और शाम होते ही कोहरे और धुंध सा नजारा देखने को मिल रहा है. शाम ढलते ही सिहरन का असर दिखने लगता है जिससे लोगों ने धीरे-धीरे गर्म कपड़े निकाला शुरू कर दिया है.

Jharkhand Weather: चक्रवाती तूफान मोंथा कमजोर पड़ चुका है लेकिन इसका असर राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों देखने को मिल रहा है. मोंथा तूफान की वजह से पिछले दो दिनों से अचानक शुरू हुई बारिश से अब राज्यवासियों को ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह-सुबह और शाम होते ही कोहरे और धुंध सा नजारा देखने को मिल रहा है. शाम ढलते ही सिहरन का असर दिखने लगता है जिससे लोगों ने धीरे-धीरे गर्म कपड़े निकाला शुरू कर दिया है. वहीं, बात अगर गुरुवार (30 अक्तूबर 2025) की करें तो रांची और आसपास के इलाकों में बारिश रुक-रुक कर होती रही. मौसम विभाग के अनुसार, कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई.
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 31 अक्तूबर को यानी आज रांची, गढ़वा, पलामू, डाल्टनगंज, हजारीबाग सहित राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है साथ ही बताया है कि बारिश की वजह से सामान्य जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित होगा. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 29 तारीख से चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है राज्य के सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश और तापमान में भी गिरावट हुई है जिसकी वजह से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है उन्होंने बताया कि मोंथा तूफान का असर झारखंड में आज तक रहेगा. वहीं कल से तापमान में 7 से 8 डिग्री तक की गिरावट होगी जिससे लोगों को ठंड सताएगी.
1 नवंबर को इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए झारखंड मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 31 अक्तूबर 2025 (शुक्रवार) को राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. यह 1 नवंबर तक ऐसे ही बनी रहेगी. विभाग के अनुसार, 1 नवंबर को सुबह धुंध और कोहरे के बाद आंशिक बादल के छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पूर्वी भाग यानी कि दुमका, पाकुड़, गोड्डा, देवघर, गिरिडीह, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.









