CM नीतीश ने युवाओं को दी नये साल की सौगात, कई विभागों में भर्ती को स्वीकृति, कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर
चुनाव के दौरान किए नौकरी के वादे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं. सीएम ने नए साल पर पहली कैबिनेट बैठक बुलाई. इस बैठक में कई विभागों में भर्ती को स्वीकृति दी गई. युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला. कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगाई गई.

BIHAR (PATNA): चुनाव के दौरान किए नौकरी के वादे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं. सीएम ने नए साल पर पहली कैबिनेट बैठक बुलाई. इस बैठक में कई विभागों में भर्ती को स्वीकृति दी गई. युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला. कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगाई गई.
कैबिनेट के फैसले
- कृषि विभाग में करीब 694 पदों पर बहाली
- पशु संसाधन विभाग में 200 पदों पर बहाली
- मुंबई में बिहार भवन बनाया जाएगा
- झारखंड के साथ सोन नदी के जल बंटवारे को स्वीकृति
- 5.75 मिलियन एकड़ फीट पानी बिहार को मिलेगा
- 2 मिलियन एकड़ फीट पानी झारखंड को मिलेगा
- दरभंगा हवाई अड्डा के पास 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण को मंजूरी
- 139 करोड़ से बनेगा लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब
- बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति को 30 करोड रुपए
- 13 काराओं में 9073 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे
- 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपए की लागत
कृषि विभाग में 694 पदों पर बहाली की जाएगी. तो वहीं डेयरी मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में 200 पदों की स्वीकृति दी गई है. 314 करोड़ की लागत से मुंबई में बिहार भवन बनाया जाएगा. झारखंड के साथ सोन नदी के जल बंटवारे को लेकर एमओयू के लिए स्वीकृति मिली है. 7.75 मिलियन एकड़ फीट जल में से 5.75 मिलियन एकड़ फीट बिहार को और 2 मिलियन एकड़ फीट झारखंड को मिलेगा. दरभंगा हवाई अड्डा के पास 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी गई. यहां 138 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपए की लागत से लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब का निर्माण होगा. बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति को सहायता के तौर पर एकमुश्त 30 करोड़ रुपए राशि दी जाएगी. राज्य के 13 जेलों में नए सिरे से 9073 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. इस पर 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपए की राशि खर्च होगी.
रिपोर्ट : मरगूब आलम









