"के चोरा लिया वोट *** लोग दे दिया उसको"... सांसद सुंरेद्र यादव देने लगे गालियां, वीडियो वायरल
विरोध में खड़े नेता को सुरेंद्र यादव से अधिक वोट मिला, जिसपर बात करते गालियां देने लगे नेताजी. गालियां, वो भी जनता को. रफतार से गालियां बरसाते आरजेडी नेता व सांसद सुरेंद्र यादव की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.

BIHAR (PATNA): बिहार चुनाव 2025 में एनडीए को 202 सीटों पर कैसे जीत मिली, इस पर काफी बहस होती रही है और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम नेता इसे वोटों की चोरी से जोड़ते रहे हैं. लेकिन जब राजद के सांसद खुद कह रहे हैं कि यादवों ने भी एनडीए के पक्ष में वोट दिया, तो इसे क्या कहा जाए. आरजेडी सांसद सुरेन्द्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में अपने वोट बैंक के खिसकने को लेकर उनकी नाराजगी भी साफ दिख रही है.
यादव समाज और महिलाओं को गाली देते नजर आए सांसद
जहानाबाद के सांसद और राजद के दबंग नेता सुरेंद्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र यादव गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहे थे. इसी दौरान कार में बैठे-बैठे उन्होंने गांव वालों से बातचीत की. इस दौरान वे यादव समाज और महिलाओं को गाली देते नजर आए. उनकी बातचीत के वायरल वीडियो में अपने बेटे को वोट नहीं मिलने पर वे यादव समाज और महिलाओं को गाली देते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि यादवों के 15 हजार वोट एनडीए प्रत्याशी को चले गये.
सभी दलों ने भाषा पर जताई आपत्ति
माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के भीतर असंतोष और आक्रोश सामने आने लगा है. लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता सुरेंद्र यादव का बयान इसी से जुड़ा है. फिलहाल सभी दलों ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई है. भाजपा और जदयू का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल का असली चेहरा सामने आ गया है. वहीं कांग्रेस ने भी इसकी आलोचना करते हुए तुरंत माफी मांगने की बात कही है.
वायरल वीडियो से बिहार की सियासत में नई चर्चा शुरू
राजद सांसद सुरेंद्र यादव के वायरल वीडियो से बिहार की सियासत में एक नई चर्चा शुरू हो गई है. सुरेंद्र यादव खुद स्वीकार रहे हैं कि यादवों का वोट बैंक एनडीए को चला गया. यानी आरजेडी के कोर वोट बैंक में भी सेंध लग चुकी है. अब सवाल ये उठता है कि कहीं लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से यादवों का मोह भंग तो नहीं हो रहा है और अगर ऐसा पूरे बिहार में हो रहा है तो आरजेडी की ताकत क्या बचेगी. जाहिर है पहले से ही मुश्किलों में घिरे तेजस्वी यादव की परेशानियां उनके अपनों ने भी बढ़ानी शुरु कर दी है.
रिपोर्ट : मरगूब आलम









