बच्चियों को बहलाकर ले जाने की कोशिश, सूझबूझ दिखा बच निकली मासूम, प्रशासन की मुस्तैदी पर सवालिया निशान हैं ये घटनाएं
जोर-जबरदस्ती करने पर बच्ची आरोपी को दांत काटते हुए बच निकली. बच्ची कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी, तभी काले रंग की गाड़ी में आए दो लोगों ने बच्ची को टॉफी देने के नाम पर अपने पास बुलाकर फुसलाने का प्रयास करने लगे...

JHARKHAND (BOKARO): राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से गायब दो मासूम बच्चों की तलाश जारी है. इसी बीच बोकारो से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आदर्श कोऑपरेटिव में पिछले कुछ दिनों से छोटी-छोटी बच्चियों को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. ये लोग एक काले रंग की गाड़ी से आते हैं और नाबालिग बच्चियों को चॉकलेट और टॉफी देने के नाम पर बहला-फुसला कर ले जाने की कोशिश करते हैं. बच्चियां जब इनके झांसे में नहीं आती हैं, तो उनके साथ जोर-जबरदस्ती भी की जाती है. इन बच्चियों की उम्र 8 और 9 साल बताई जा रही है.
जनवरी में अब तक हो चुकी हैं दो घटनाएं
जानकारी के अनुसार, पहली घटना बीते 3 जनवरी को हुई थी, जबकि दूसरी घटना 10 जनवरी को हुई है. ये दोनों बच्चियां दूसरी और तीसरी कक्षा की छात्रा है. घटना के बाद कोऑपरेटिव में रहने वाले परिवार दहशत में हैं. हालांकि इसकी सूचना सेक्टर 12 थाना पुलिस को दे दी गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को खंगाला. साथ ही लोगों से पूछताछ कर रही है.
आरोपी को दांत काटते हुए बच निकली बच्ची
पहली घटना 3 जनवरी को कोऑपरेटिव में रहने वाले कन्हैया भगत की पोती के साथ हुई थी, लेकिन जोर-जबरदस्ती करने पर बच्ची आरोपी को दांत काटते हुए बच निकली. कन्हैया भगत ने बताया कि उनकी पोती कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी. तभी काले रंग की गाड़ी में आए दो लोगों ने बच्ची को टॉफी देने के नाम पर अपने पास बुलाकर फुसलाने का प्रयास किया. इस पर जब साथ चलने को तैयार नहीं हुई, तो अपराधी उसके साथ जोर-जबरदस्ती कर से गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे. लेकिन बच्ची उनसे लड़ते हुए मौके से भाग निकलने में कामयाब रही.
हिम्मत दिखा नाखून से देकर जख्म, भाग निकली बच्ची
दूसरी घटना 10 जनवरी को विनोद कुमार की पोती के साथ हुई, जब वह साइकिल चला रही थी. इसी दौरान थार गाड़ी सवार कुछ लोग उसके पास आकर पहले टॉफी देते हैं. जब वह लेने से इनकार करती है, तो मॉल में बड़ा टॉफी देने की बात कहते हैं. इससे भी जब वह मना कर देती है तो गाड़ी से उतर कर उसके जबड़े को दबाता है. इस हरकत पर बच्ची आरोपी को नाखून से जख्मी कर भाग खड़ी होती है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
मौके पर पहुंचे सेक्टर 12 थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामल मंडल ने बताया कि कोऑपरेटिव से बच्चियों को बहला कर ले जाने की कोशिश की सूचना मिली थी. इस पर सीसीटीवी की जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल इस घटना के बाद छोटे बच्चे-बच्चियों की सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है. वहीं समाज में सतर्कता बढ़ गई है. बच्चियां जहां डरी-सहमी हैं. वहीं परिजन भी खौफजदा और चिंतित हैं.
रिपोर्ट: संजीव कुमार सिंह









