राष्ट्रीय युवा दिवस पर लोकभवन में रक्तदान शिविर का आयोजन, राज्यपाल की अपील - "रक्तदान को एक जिम्मेवारी के रूप में अपनाएं"
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत और महान कार्य है. राज्यपाल ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की और युवाओं से रक्तदान को जीवनभर के लिए एक जिम्मेवारी के रूप में अपनाने को कहा.

JHARKHAND (RANCHI): राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज लोक भवन स्थित भगवान बिरसा मुंडा मंडप में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.

‘सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा रक्तदान शिविर’
इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत और महान कार्य है. राज्यपाल ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की और युवाओं से रक्तदान को जीवनभर के लिए एक जिम्मेवारी के रूप में अपनाने को कहा. राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य पाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने किया रक्तदान
कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद रहे और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रक्तदान किया. मौके पर नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि जीवन में रक्तदान और अंगदान जैसे कार्यों को अपनाना चाहिए, क्योंकि इससे अनेक जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने इसे मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया.

रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल, ताकि रक्त का न हो अभाव
कार्यक्रम में झारखंड रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विजय सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही. मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी ओर से पहल की जा रही है कि किसी को भी रक्त का अभाव न हो इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य
रेड क्रॉस सोसाइटी, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
रिपोर्ट : महक मिश्रा









