स्वास्थ्य मेला के दौरान विधायक उमाकांत रजक का भाजपा पर तंज, कहा-कोहिनूर का हीरा कौन है!
चंदनकियारी के प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का मंच उस समय सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया, जब विधायक उमाकांत रजक ने माइक थामा. बीते दिनों बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का जवाब देते हुए....

JHARKHAND (BOKARO): बोकारो के चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने किया. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक उमाकांत रजक ने विरोधियों, खासकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. रजक ने खुद को 'कोहिनूर' बताते हुए कहा कि उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि चंदनकियारी की जनता ने तराशा है.

‘जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों से रहें सावधान’
चंदनकियारी के प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का मंच उस समय सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया, जब विधायक उमाकांत रजक ने माइक थामा. बीते दिनों बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का जवाब देते हुए रजक काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चंदनकियारी की जनता उनके साथ खड़ी है. कोहिनूर का हीरा कौन है, ये चंदनकियारी की जनता बेहतर जानती है. जनता ने ही मुझे तराशने का काम किया है. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि असली ताकत जनता के आशीर्वाद में होती है. भाजपा पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व द्वारा रजक पर जो छींटाकशी की गई थी, उसका जवाब उन्होंने 'जनता के तराशे हुए हीरे' के रूप में दिया. उन्होंने जनता से जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों से सावधान रहने की अपील की.
उमाकांत रजक के इस बयान ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में चंदनकियारी की सियासत और भी दिलचस्प होने वाली है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस पलटवार का जवाब किस तरह देती है.
रिपोर्ट: मनोज सिंह









