ढाई साल का बेटा और पत्नी का किया कत्ल, बैठा रहा शव के पास.. फिर हो गया फरार
सुरेंद्र ट्रक में क्लीनर का काम करता था और शराब की घोर लत का शिकार था. इसी शराब की आदत के कारण उसका पत्नी रूबी के साथ अक्सर झगड़ा हुआ करता था. देर रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ...

UP (KANPUR): कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शराबी पति ने अपने ढाई साल के मासूम बेटे के साथ पत्नी की भी गला रेतकर मौत के घाट उतार डाला. पड़ोसियों ने बताया कि उनके मरने के बाद आरोपी शवों के पास कुछ देर तक बैठा रहा. फिर जब गांव वालों को आते देखा, तो मौके से फौरन फरार हो गया.
आरोपी को थी शराब की घोर लत
उक्त घटना कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव की है. मृतक महिला की पहचान रूबी नाम से हुई है. जिसकी शादी आरोपी सुरेंद्र उर्फ स्वामी से साल 2021 में हुई थी. जानकारी के अनुसार सुरेंद्र ट्रक में क्लीनर का काम करता था और शराब की घोर लत का शिकार था. इसी शराब की आदत के कारण उसका पत्नी रूबी के साथ अक्सर झगड़ा हुआ करता था. देर रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुरेंद्र ने धारदार हथियार से पत्नी और मासूम बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
फॉरेंसिक टीम जुटा रहे साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
रिपोर्ट: अभय त्रिपाठी









