Loading...
बिहार में काल बन रहा कोहरा और रफ्तार, मोकामा सिक्स लेन पर फिर बड़ा हादसा, 5 गाड़ियां आपस में टकराई
मोकामा सिक्स लेन पर पांच गाड़ियों के आपस में भिड़ने से बड़ा हादसा हो गया. एक-एक कर टकराई गोड़ियों से हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वही चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 11 Jan 2026, 08:34 am (IST)
1 MIN READ

BIHAR (MOKAMA): मोकामा सिक्स लेन पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है, जहां पांच गाड़ियां आपस में एक-एक कर टकरा गई. जिसमें, मदद के लिए आ रही एंबुलेंस की भी उन्हीं गाड़ियों से टक्कर हो गई. घना कोहरा होने के कारण स्कॉर्पियो, पिकअप, बस समेत कुल पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई.

वहीं इससे पहले बीती रात ही अथमलगोला में भी तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई थी, जिसमें दो की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. तो वहीं मोकामा में हुए हादसे में भी आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें पुलिस के द्वारा स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि घना कोहरा और तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. इतने घने कोहरे में भी लोग रैश ड्राइविंग करना नहीं छोड़ते. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
रिपोर्ट: रवि शंकर शर्मा
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









