बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार, पूछा- किस सेवा के लिए आरक्षी को मिल रहा पुरस्कार
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उनसे सवाल पूछा है कि JAP-2 के आरक्षी रणजीत राणा को किस सराहनीय सेवा के लिए सम्मान देने की तैयारी की जा रही है.

NAXATRA NEWS- बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उनसे सवाल पूछा है कि JAP-2 के आरक्षी रणजीत राणा को किस सराहनीय सेवा के लिए सम्मान देने की तैयारी की जा रही है.
RANCHI : बाबूलाल मरांडी ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने लिखा है कि JAP-2 के आरक्षी रणजीत राणा को सराहनीय सेवा के लिए सम्मान देने की तैयारी की जा रही है. बाबूलाल ने आगे कहा कि यह आरक्षी नक्सल अभियान में कभी शामिल नहीं हुआ. 2015 से अनुराग गुप्ता के कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में तैनात रहा है. तो क्या काले कारनामों में सहयोगी को अब सरकार इनाम दे रही है.
उन्होंने आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री बताएं कि गलत कामों में मदद करना कब से सराहनीय हो गया. सरकार में क़ायदे-क़ानून की कोई अहमियत नहीं रही. डीजीपी पद से लेकर सम्मान तक सब मनमर्जी से बांटे जा रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री को गुमराह किया जा रहा है, तो वे खुद जांच करवाएं. वरना जनता यही मानेगी कि जितना बड़ा कारनामा, उतना बड़ा इनाम.










