झारखंड पुलिस पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, "निजी रंजिश में जनता पर केस"
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. पतरातू में मीट ना देने पर दुकानदार राजेश साव पर आर्म्स एक्ट का झूठा केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया. जिसको लेकर दुकानदार की पत्नी लगातार जांच की मांग कर रही है.

NAXATRA NEWS- बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. पतरातू में मीट ना देने पर दुकानदार राजेश साव पर आर्म्स एक्ट का झूठा केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया. जिसको लेकर दुकानदार की पत्नी लगातार जांच की मांग कर रही है.
RANCHI: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का झारखंड पुलिस पर बड़ा आरोप है. उन्होंने पतरातू की घटना को लेकर कहा कि निजी रंजिश में जनता पर फर्जी केस कराया गया. जैसा मुख्यमंत्री, वैसी उनकी पुलिस.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कुछ अधिकारी कानून को बदले का ज़रिया बना चुके हैं. पतरातू में मीट ना देने पर दुकानदार पर झूठा केस दर्ज किया गया. और राजेश साव पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया. दुकानदार की पत्नी का आरोप है कि उसके पति क थाने में बुलाकर फंसाया गया है. पुलिस के बयान और परिवार के दावे में भारी विरोधाभास है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने फर्ज़ी केसों की परंपरा शुरू की थी.अब वही तरीका पुलिस अधिकारी भी अपनाने लगे हैं. बाबूलाल ने कहा कि सेर को सवा सेर जरूर मिलता है, पुलिस को सीखना चाहिए. रामगढ़ पुलिस CCTV और कॉल डिटेल की जांच करे. वहीं बाबूलाल मरांडी ने उच्च न्यायालय से फर्ज़ी केसों की समीक्षा की मांग की है.










