Loading...
कुदरत की अद्भुत कारीगरी : बकरी ने दिया दो मुंह वाले बच्चे को जन्म, देखने जमकर उमड़ रही भीड़
नालंदा जिले के एक गांव में बकरी ने दो मुंद वाले बच्चे को जन्म दिया है. जिसके दो मुंह, चार आंखें और दो कान हैं. यह नजारा देखने के लिए खबर फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 09 Nov 2025, 08:36 am (IST)
1 MIN READ

NAXATRA NEWS
Nalanda, Bihar : नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड के मंदिलपुर गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. गांव के सुनील पासवान के घर उनकी बकरी ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
ग्रामीणों ने बताया कि बकरी रोज की तरह चारा चरने के लिए मंदिलपुर चौराहा गई थी, जहां प्रसव के दौरान उसने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के दो मुंह, चार आंखें और दो कान हैं. यह नजारा देखकर लोग स्तब्ध रह गए.
किसी ने इसे ईश्वर का चमत्कार बताया तो किसी ने इसे शुभ संकेत माना. फिलहाल बकरी और उसका बच्चा दोनों जीवित हैं. पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और आसपास के गांवों से भी लोग इस अनोखी कुदरत की कारीगरी को देखने मंदिलपुर पहुंच रहे हैं.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









