AIMIM उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह को कॉपी-किताब से तौला गया, लोगों ने शिक्षा को बनाया मुद्दा
ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह को कलम और कॉपी से तौला गया है. लोगों ने शिक्षा को मुद्दा बनाया है.

NAXATRA NEWS
Bihar Vidhansabha Election 2025- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सभी प्रत्याशियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. मोतिहारी के ढाका विधानसभा में भी आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है और उससे पहले चुनाव प्रचार को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इन सबों के बीच प्रत्याशियों का क्षेत्र में कभी लड्डू से तौला जाना तो कभी सिक्कों से तौले जाने की लगातार तस्वीर सामने आ रही है. लेकिन इन सभी के बीच एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जिसमें ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह को कलम और कॉपी से तौला गया है.
बता दें कि आज ढाका विधानसभा में ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह का जनसंपर्क के दौरान भेलवा बाजार पर जमकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही उन्हें कलम और किताब से तौला गया है.
लोगों का कहना है कि जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर शिक्षा व्यवस्था काफी खराब है, जिसको मुद्दा बनाते हुए हमने लोकप्रिय प्रत्याशी को कलम और कॉपी से तौला है. वहीं ढाका विधानसभा के AIMIM के उम्मीदवार राणा रणजीत सिंह ने कहा कि लोग लड्डू और सिक्कों से तौलकर, जो ओरिजिनल मुद्दा है, उससे लोग भटक रहे हैं और हमारे समर्थकों ने इस सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए हमें कलम और कॉपी से तौला है. इसके पहले भी हमारे समर्थकों के द्वारा कभी कचरा से तो कभी खाद से तौल गया है, क्योंकि सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां पर खाद की तस्करी एक बड़ा मुद्दा है.









