मुंगेर में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश ! चोरी की 5 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार
मुंगेर में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी के 5 बाइक के साथ गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Bihar (Munger): मुंगेर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र किला परिसर स्थित न्यायालय परिसर से लगातार बाइक को चोरी हो रही है लेकिन इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें, पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है साथ ही इनके पास से पुलिस ने चोरी हुई 5 बाइक भी बरामद की है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 18 दिसंबर को हरिणमार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी अनिरुद्ध यादव ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर किला क्षेत्र के जिला निबंधन कार्यालय के समीप से उनकी अपाची बाइक के चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि अपने कार्य संपन्न करने के बाद अनिरुद्ध यादव जब मोटरसाइकिल लेने पहुंचा तो जिस जगह उसने बाइक पार्क कर रखी थी वहां से गायब था. 
भागलपुर के अलग-अलग जगहों से अरेस्ट हुए गिरोह के सदस्य
मामले की जानकारी के बाद कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने कांड संख्या 255/25 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया. इस दौरान पुलिस को इस बड़े गिरोह के बारे में जानकारी मिली. और इसके बाद सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में डीआईयू की टीम को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र इलाके के पुरानी सराय निवासी बादल कुमार को चोरी के TVS की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
टीम ने मामले बादल से पूछताछ शुरू की और पूछताछ के क्रम उसकी निशानदेही पर भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों से 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अंगद कुमार, हरवेश कुमार आशीष कुमार शामिल है. पुलिस ने बादल, अंगद और हरवेश के पास से अपाची; जबकि आशीष कुमार के पास से हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद किया.
बिहार और झारखंड में दर्ज हैं चोरी के कई मामले
मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बादल कुमार मुख्य रूप से बाइक की चोरी कर इन लोगों को भेजता था और ये सभी लोग मिलकर इसे दूसरे राज्य या फिर बिहार में भी नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार के साथ झारखंड में भी बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं और ये सभी लोग पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. फिलहाल, इस मामले में कुछ और अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि इस सरगना का उद्भेदन करने में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को रिवॉर्ड दिया जाएगा.
रिपोर्ट- सुमित कुमार









