सुपौल में छापेमारी कर रही पुलिस पर हमला ! सब इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल
सुपौल में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस के जवानों पर हमला हुआ है जिससे एक सब इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए है. घटना के बाद कर्मियों को इलाजे के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया.

Bihar (Supaul): जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित नरहा में अवैध शराब और नशा कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला हुआ है जिससे बिहार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, अवैध शराब की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज पुलिस टीम नरहा गांव छापेमारी करने पहुंची थी जहां टीम ने अर्ध निर्मित देशी शराब को जब्त कर मौके पर विनिष्टीकरण किया. इस दौरान अचानक अवैध शराब तस्कर और उनके समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने हमले में पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
हमले में एक सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार, थाना के मुंशी पीटीसी जिलानी टेलर, पीटीसी ओम प्रकाश पांडेय और होमगार्ड जवान बाबूनन्द यादव घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया है. 
अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक श्रवण कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में त्रिवेणीगंज थाना के 4 पुलिसकर्मी इलाज के लिए अस्पताल लाए गए थे. सभी का उपचार किया गया है और एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
मामले में एसडीपीओ विभाष कुमार ने कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो राउंड गोली चलाई गई है वहीं सुपौल ने इस मामले में उग्र भीड़ को तीतर बितर कर शांत करने आत्मरक्षार्थ और जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिगत 2 से तीन राउंड फायरिंग की गई है. बता दें, पुलिस टीम पर हुए हमले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमलावर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
रिपोर्ट- विकास कुमार सुपौल्य









