सुरेश जालान के गिरिडीह स्थित कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री में फर्नीस ब्लास्ट, एक मजदूर झुलसा
गिरिडीह में कार्बन रिसोर्स फैक्टी में अचानक भीषण हादसा हुआ जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ता कराया गया. इलाज के बाद उसे वापस भेजा गया.

Giridih: गिरिडीह स्थित कार्बन रिसोर्स फैक्टी में मंगलवार (13 जनवरी 2025) सुबह अचानक फर्नीस ब्लास्ट हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रुप से झुलस गया है. घटना के बाद फैक्टी में अफरा-तफरी मच गई. यह झारखंड की इकलौता कार्बन रिसोर्स फैक्टी है जो प्राइवेट प्लेन के मालिक सुरेश जालान की है.
हादसे के तुरंत बाद फैक्टी में काम कर रहे सभी मजदूरों को अलर्ट कर दिया गया. जिससे मजदूर घटनास्थल से दूर भागे और उन्होंने अपनी जान बचाई. इधर, इस हादसे की जानकारी को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री में फर्नीस में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक मजदूर झुलस गया है घटना के बाद नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज कराकर उसे वापस भेज दिया गया है. फिलहाल मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. 
वहीं घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है कि कार्बन रिसोर्स के फर्नीस में ब्लास्ट के क्या कारण हैं. हालांकि शुरुआती दौर में जानकारी मिली है कि फर्नीस के अंदर रॉ-मेटेरियल में अधिक गर्मी बढ़ने से भाप निकला, इसके बाद फर्नीस में ब्लास्ट हुआ है. वहीं, इस हादसे पर अगर किसी कामगार के द्वारा आवेदन दिया जाता है तो कार्रवाई किया जाएगी. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों से हादसे की जानकारी ली.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









