5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर उड़ा लेते थे रुपये
गिरिडीह के साइबर पुलिस ने एक बार फिर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर लोगों के रुपये उड़ा लेते थे.

NAXATRA NEW- गिरिडीह के साइबर पुलिस ने एक बार फिर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर लोगों के रुपये उड़ा लेते थे.
GIRIDIH : गिरिडीह के साइबर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. साइबर पुलिस ने गुरुवार को फिर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी डॉक्टर विमल ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में जामताड़ा के करमाटांड थाना इलाके के बरमुन्दी गांव निवासी आफताब अंसारी, देवघर के दुलामपुर गांव निवासी परवेज अंसारी, गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के तफ़ाजुल अंसारी, देवघर के तबरेज अंसारी और बेंगाबाद के ही नियाज अंसारी शामिल है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दर्जन भर मोबाइल के साथ 15 सिम कार्ड भी जब्त किया गया है. इस दौरान एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों के अपराध करने का तरीका एक जैसा ही था, सारे व्हाट्सप्प यूजर के नंबर पर लिंक भेजते. और खुद को बैंक अधिकारी बताकर व्हाट्सअप यूजर के खाते से नगद उड़ा लिया करते थे. एसपी के अनुसार आफताब अंसारी और परवेज अंसारी बेहद शातिर अपराधी थे, और अब पुलिस इन दोनों को लेकर जानकारी जुटा रही है, ताकि यह पता चल जाएगा कि दोनों कितने सालो से साइबर अपराध से जुड़े हैं.









