सरकार की राह ताकते-ताकते थक गए ग्रामीण ! खुद ही बना डाली 6 KM लंबी सड़क
Home >सरकार की राह ताकते-ताकते थक गए ग्रामीण ! खुद ही बना डाली 6 KM लंबी सड़क
General
सरकार की राह ताकते-ताकते थक गए ग्रामीण ! खुद ही बना डाली 6 KM लंबी सड़क
बारिश में रास्ता पूरी तरह से कीचड़ और गड्ढों से भर जाती थी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कई सालों से स्थानीय प्रशासन और सरकार से गुहार लगाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने खुद ही पहल करने का निर्णय लिया
Comments