तेज रफ्तार डंपर ने दो छात्राओं को रौंदा, गंभीर रूप से घायल; ग्रामीणों का जमकर आक्रोश
वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही दो छात्राएँ तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और टायर जलाकर सड़क जाम कर दी गई. पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

BIHAR (VAISHALI): वैशाली जिले के बेलसर थाना मेन रोड स्थित रामपुर चौक के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राएँ तेज रफ्तार बालू लदे डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल छात्राओं की पहचान आशा कुमारी और लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएँ साइकिल से कोचिंग जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों साइकिल समेत कई मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गईं.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूर्व प्रमुख शशि भूषण प्रसाद सिंह उस समय अपने घर के दरवाजे पर सफाई कर रहे थे. उन्होंने बताया कि डंपर अचानक तेज रफ्तार में आया और सीधे छात्राओं को रौंदते हुए काफी दूर तक घसीटता ले गया. उन्होंने भी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. पूर्व प्रमुख के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रामपुर चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना के बाद डंपर चालक और खलासी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम हटवाया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है.
दोनों घायल छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. आशा कुमारी को इलाज के लिए मुजफ़्फरपुर तथा लक्ष्मी कुमारी को पटना के अस्पताल में रेफर किया गया है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग पर तेज रफ्तार डंपरों पर रोक लगाने और नियमित गश्ती व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी दुर्घटनाएँ दोबारा न हों.









