12 विधानसभा के लिए बनाए गए 2 मतगणना केंद्र, कल होगी वोटों की गिनती, सुरक्षा चाक-चौबंद
शुक्रवार को होने वाले मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मोतिहारी में 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. जगह-जगह जवानों और अधिकारियों को तैनात किया गया है.

NAXATRA NEWS : कल यानि शुक्रवार को होने वाले मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मोतिहारी में 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. जगह-जगह जवानों और अधिकारियों को तैनात किया गया है.
MOTIHARI : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब कल यानि शुक्रवार को मतगणना होनी है, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है,लगभग सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. वहीं मोतहारी में मतगणना केंद्र को पूरी तरह सुरक्षा में रखा गया है. जगह-जगह जवानों और अधिकारियों को तैनात किया गया है, और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. डीएम-एसपी ने खुद पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र के दो मतगणना केंद्र डायट और मुंशी सिंह कॉलेज का भ्रमण कर जायजा लिया.
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्र के लिए जिले में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, दोनों मतगणना केंद्र की तैयारी पूरी कर ली गई है. कल निर्धारित समय से मतगणना शुरू हो जाएगी.
वहीं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात में कहा कि मतगणना के दौरान तीन लेयर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी. बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र परिसर में भी नहीं प्रवेश कर सकता है. मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए कई जांचों के बाद गुजरना होगा.









