वृषभ, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा लाभदायक. जानें आपका आज का राशिफल
आज शनिवार (1 नवंबर 2025) है. मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण और परेशान करने वाला है. तो आइए जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन

Horoscope Today: आज शनिवार (1 नवंबर 2025) है. राशिफल ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, आज के दिन वृषभ, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक रहने वाला है. हालांकि, मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण और परेशान करने वाला है. तो आइए जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन और उनका राशिफल क्या बता रहा...
♈ मेष (Aries)- कुछ नए काम को लेकर आज के दिन आप व्यस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको संभलकर कार्य करने होंगे वरना आपके विरोधी आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं आपको किसी भी तरह के जोखिमों से खुद का बचाव करना होगा. आज आपको आपके भाई के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है. आज आपको किसी धार्मिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा. किसी कार्यक्रम की आज आपको व्यवस्था करनी पड़ सकती है.
♉ वृषभ (Taurus)- इस राशि के जातकों को आज के दिन परिवार में खुशियां मिलेगी. अपने बच्चों की ओर से भी आपको खुशी मिलेगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज लाभ का अवसर मिलेगा. कोई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते है जिसमें आप सफल होंगे. अपने जीवनसाथी के साथ आज आपका रोमांटिक समय बीतेगा. अपने पसंद के भोजन का आनंद लेंगे. आज आप धार्मिक और किसी सामाजिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं. आज आपको प्रबंधन के क्षेत्र में कामयाबी हासिल होने वाली है.
♊ मिथुन (Gemini)- आपने परिवार के कुछ सदस्यों की वजह से आज आप व्यस्त रहेंगे और इस दौरान आपको अनावश्यक चिंता रहेगी. जिससे आपका मन विचलित होगा. जीवनसाथी के साथ आज आप कहीं घूमने जा सकते हैं. और शॉपिंग में धन खर्च करेंगे. अपने बच्चों की ओर से खुशी मिलेगी. किसी की मदद लेना आप पसंद नहीं करेंगे. व्यावसायिक के क्षेत्र में नई तकनीक अपनाते हुए आज आप लाभ प्राप्त करेंगे. आज आपकी आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी.
♋ कर्क (Cancer)- कानूनी मामलों में आज के दिन सफलता मिलने वाली है. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य पूरा होगा. अपने बच्चों की उन्नति से आपका मन अति प्रसन्न होगा. आर्थिक लाभ मिलने वाला है. आपकी कोई बड़ी इच्छा आज पूरी होती दिखेगी. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे. किसी शुभ कार्य में आज आप धन खर्च कर सकते हैं परिवार के बड़े सदस्यों से आज कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है. ऐसे में आज आपको अपनी वाणी में नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.
♌ सिंह (Leo)- आज का दिन आपके लिए कार्यकुशलता और अनुभव से लाभ पाने का है. परिवार के सदस्यों से तालमेल बनाकर रखे वरना कहासुनी हो सकती है. आपके सेहत में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा ऐसे में अपने सेहत का आप विशेष रुप से ख्याल रखें सलाह है कि जल्दी लाभ पाने के उद्देश्य से धन का निवेश करने से बचें नहीं तो आपको भारी नुकसान पहुंच सकता है. आज आपका आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगा. कमाई होगी लेकिन अनचाहे खर्च भी होंगे.
♍ कन्या (Virgo)- आज का दिन आपके लिए आनंददायक होगा. कार्यक्षेत्र में आज आपका दिन सामान्य रहेगा. कामकाज में बदलाव का विचार ला सकते. लेकिन आपको सावधानी पूर्वक काम करना होगा. विदेशों में पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. किसी सामाजिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा.
♎ तुला (Libra)- अपने सगे संबंधियों से आज के दिन आपको सहयोग मिलेगा. खुशखबरी मिलने वाली है जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. करीबी दोस्त से मदद मिलेगा जिससे आपको फायदा होगा. आपका प्रभाव सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ेगा. आज के दिन किसी मेहमान या मित्र का आपके घर में आगमन हो सकता है. कोई उपहार मिलने की संभावना है. जोखिम भरे कार्यों से आपको आज के दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है.
♏ वृश्चिक (Scorpio)- इस राशि के जातकों का आज के दिन कामकाज में सुधार आएगी जिससे लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा. आपके काम से कार्यक्षेत्र में सभी लोग प्रभावित होंगे. आज के दिन आपको कोई उपहार मिल सकता है. परिवार के साथ घर से कहीं बाहर घूमने जाने की प्लान बनेगी. किसी पुराने दोस्त से मिलने की संभावना है.
♐ धनु (Sagittarius)- आज के दिन इस राशि के जातकों को अचानक कहीं से धन प्राप्ति होगी. पैतृक धन संपर्ति का लाभ मिल सकता है. ससुराल वालों की तरफ से आज आपको सहयोग और लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में मिठास आएगी. धार्मिक और शुभ कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. संतान की शादी से संबंधित बाते चल रही है तो आज बात पक्की होती हुई नजर आ रही है. जीवनसाथी के साथ आज आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
♑ मकर (Capricorn)- व्यापार के क्षेत्र में आज आपको लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्यों में योगदान देने से अपना सम्मान बढ़ेगा. पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है तो आपको सफलता मिलेगी. लंबे समय से कहीं आपका पैसा फंसा हुआ है तो वह आज मिल सकता है. प्रेम जीवन में आपको आज के दिन क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा वरना रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. आज के दिन आप कोई नए कार्य की शुरूआत कर सकते है. घर में छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी.
♒ कुंभ (Aquarius)- इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है. आर्थिक मामलों में भाग्य लाभ दिलाने का काम करेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. माता पिता का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. घर में अपने भाई और बहनों से अच्छा समय व्यतीत करेंगे. परिवार के साथ किसी मंगल कार्य करने का मौका मिलेगा.
♓ मीन (Pisces)- आज पूरा दिन आपको आपका भाग्य का साथ मिलेगा. परिवार में कुछ मांगलिक और शुभ कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगी और चारों ओर आपकी कीर्ति फैलेगी. शाम को परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कार्यक्षेत्र में आज के दिन जोश में आकर आप कोई भी फैसला न लें वरना नुकसान हो सकता है.








