इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा लाभदायक, जानें आपका आज का राशिफल
आज के दिन कई राशि के जातकों को व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. परिवार और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. खासकर मेष, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा.

Horoscope Today: आज शनिवार (19 नवंबर 2025) है आज का दिन कई राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. खासकर मेष, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. कई जातकों को व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. परिवार और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. तो आइए जानते हैं आज के दिन मेष से लेकर मीन राशि तक के सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा दिन. और क्या बता रहा आपका राशिफल...
♈ मेष (Aries)- मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा. व्यापार के क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा होगा. कारोबार में तेजी आने से आपने मन में प्रसन्नता रहेगी. आज के दिन आपको राजकीय क्षेत्र में भी सम्मान और लाभ मिलेगा. परिजनों के साथ किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने की संभावना है. आपकी पहचान सामाजिक क्षेत्रों में बढ़ेगी. संतान की शिक्षा और करियर में प्रगति से आप प्रसन्न होंगे.
♉ वृषभ (Taurus)- आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में विस्तार का योग है. कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है. किसी कार्य योजना में सफल होंगे जिससे आप काफी प्रसन्न होंगे. अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक और किसी अच्छे स्थान पर यात्रा का संयोग बनने की भी संभावना है. शाम तक आपको कोई खुशखबरी मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधाओं से दूर करने में शिक्षकों का सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा.
♊ मिथुन (Gemini)- आपका आज का दिन अति लाभदायक होगा. व्यापार के क्षेत्र में लंबित कार्यों को पूरा करने में आज आप सफल हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको काफी प्रयास करने की आवश्यकता है. नौकरी करने वाले जातकों को आज ऐसा काम करने को मिलेगा जो वे दिल चाहते हैं कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको अपने परिवार के परिजन और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. घरेलू मामले में आज के दिन आपको जीवन साथी के मदद की जरूरत होगी.
♋ कर्क (Cancer)- आपका भाग्य आज के दिन आपके साथ देगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मी और सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा. आपका पराक्रम और प्रभाव बढ़ेगा. आपका दुश्मन भी आज के दिन आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. आप आज के दिन जो भी कार्य करेंगे उसका भविष्य में फल मिलेगा. अपने व्यापारिक कार्यों को जो अधूरे और फंसे हुए उसे पूरा करने में आज आप व्यस्त रहेंगे. आपको अपने जीवन साथी का पूरा साथ मिलेगा. दांपत्य जीवन में नई ऊर्जा का प्रवाह होगा.
♌ सिंह (Leo)- आज के दिन अचानक कोई नई जिम्मेदारी और कार्य के आने से आप मानसिक तनाव महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में आज आपको सजग होकर अपने कार्य करने होंगे. शारीरिक रूप से थकावट महसूस करेंगे. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है. अपने माता-पिता का विशेष ख्याल रखें. उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढ़ने की संभावना है. आज के दिन आप निवेश करने से बचें क्योंकि जोखिम उठाना पड़ सकता है.
♍ कन्या (Virgo)- इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्साहवर्धक रहने वाला है. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों पर चर्चा और आयोजन की संभावना बनी हुई है. माता-पिता का सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा. किसी दोस्त को उधार में पैसा देना पड़े तो व्यवहारिकता से कार्य करें न कि भावुकता से. कुशल व्यवहार का लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आज का दिन आपका सामान्य रहेगा. व्यापारिक क्षेत्र में लाभ मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
♎ तुला (Libra)- कार्यक्षेत्र में आज आपकी स्थिति सकारात्मक रहेगी. अगर कोई परेशानी चल रही है तो वह दूर हो जाएगी. आज आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. कोई मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा चल रहा है तो आज उसमें आपको संयम से काम लेने की जरूरत है. संतान की तरफ से आपको आज के दिन प्रसन्नता मिलेगी. लंबे समय से आपके परिवार में अगर कोई विवाद जारी है तो वो खत्म होगा. जीवनसाथी के लिए आज के दिन आप कोई ग्रिफ्ट ले सकते हैं.
♏ वृश्चिक (Scorpio)- आपका आज का दिन बेहतर होगा. बिना वजह खर्च करने से बचें. लंबे समय से फंसा हुआ आपका पैसा आपको वापस मिल सकता है. आज के दिन आपके में सुख-शांति और आपसी तालमेल बना रहेगा. नौकरी के क्षेत्र से जुड़ा कोई बड़ा कार्य करने की संभावना है. परिवार के साथ किसी मनोरंजन का आनंद उठा सकते है. कोई खुशखबरी मिलेगी जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. आर्थिक मामले में आज के दिन आप संयमित होकर कार्य करेंगे.
♐ धनु (Sagittarius)- इस राशि के जातकों का आज का दिन अनुकूल रहेगा. कोई उलझन आज सुलझ जाएगी. शाम तक कोई अच्छी खबर मिलेगी जिसका आप लंबे समय से इंतजार में है व्यापार के क्षेत्र में नए मौके मिलेंगे. अपने किसी सगे रिश्तेदार से खुशखबरी मिलेगी. नौकरी पेशा के जातकों के लिए आज वाणी और व्यवहार दोनों में सरलता रखनी होगी. आपके किसी करीबी व्यक्ति का व्यवहार आपको आज के दिन मानसिक कष्ट दे सकता है.
♑ मकर (Capricorn)- आज आपको लाभ मिलेगा अगर आपने कोई पार्टनरशिप व्यापार किया है घर के कार्यों में जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. जिससे आपके रिश्ते में सुधार होगा. आपने छोटे भाई बहनों से विवाद होने की संभावना है लेकिन उसमें उलझने से आप बचें. वाहन पर खर्च करना पड़ सकता है.
♒ कुंभ (Aquarius)- आज के दिन आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. पुरानी कोई समस्या आपको फिर से परेशान कर सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा होगा. लाभ के नए मौके मिलेंगे. सहयोगियों और कर्मचारियों से आपको अपेक्षित सहयोग मिलेगा. शीघ्रता से कोई भी निर्णय न लें. स्टूडेंट्स को विदेश में जाकर पढ़ाई करने के अवसर प्रदान होने की संभावना है. सामाजिक क्षेत्र में आपको आज के दिन सहयोग और सम्मान मिलेगा.
♓ मीन (Pisces)-आज इस राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहेगा. आपने कार्यक्षेत्र में आज आपको सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. किसी को दिया गया पैसा आपको आज वापस मिल सकती है. बिजनेस के क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. घर में किसी मांगलिक कार्य का संयोग बन रहा है. जरूरतमद लोगों की मदद करनी पड़ सकती है. किसी भी कार्य को लेकर जोखिम लेने से पूर्व आपको विचार करना होगा.









