23 नवंबर 2025 का राशिफल: बदलती ग्रह स्थिति से कई राशियों के लिए शुभ संकेत, कुछ को सतर्क रहने की जरूरत
आज 23 नवंबर 2025 को ग्रह गोचर के प्रभाव से कई राशियों के लिए परिस्थितियां सुधरती दिखाई दे रही हैं. कुछ जातकों के लिए स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, तो कुछ को सावधानी बरतने की सलाह है. प्रेम, संतान और करियर के मामलों में भी मिश्रित परिणाम मिलेंगे.

Rashifal @23rd_Nov
मेष
परिस्थितियां आपके पक्ष में आने लगी हैं. सेहत का सुधार होगा. प्रेम और संतान संबंधी मामलों में सामान्य लेकिन स्थिर स्थिति रहेगी. व्यापार बेहतर होगा और अटके कार्य गति पकड़ेंगे. भाग्य साथ देगा. लाल वस्तु अपने पास रखें.
वृषभ
आज का दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. चोट या किसी प्रकार की परेशानी का योग बन रहा है, इसलिए संभलकर रहें. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. प्रेम और संतान की स्थिति शुभ तथा व्यापार स्थिर रहेगा. पीली वस्तु का दान करें.
मिथुन
जीवनसाथी का मजबूत सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी. सेहत में सुधार होगा. प्रेम, संतान और व्यवसाय सभी क्षेत्रों में संतोषजनक परिणाम मिलेंगे. हरी वस्तु पास रखें.
कर्क
शत्रुओं पर नियंत्रण बना रहेगा. हालांकि स्वास्थ्य कभी ठीक, कभी कमजोर रह सकता है. प्रेम और संतान की स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यापार सुचारू चलेगा. लाल वस्तु साथ रखें.
सिंह
विद्यार्थियों के लिए बेहद अच्छा समय है. पढ़ाई-लिखाई के प्रयास सफल होंगे. सेहत बेहतर रहेगी. प्रेम और संतान का पक्ष थोड़ा मध्यम, पर स्थिर रहेगा. व्यापार उन्नति देगा. बड़े निर्णय सोच-समझकर लें. पीली वस्तु पास रखें.
धनु
ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. स्वास्थ्य बेहतर होगा. प्रेम और संतान के मामले थोड़े दूरस्थ या संतुलित रह सकते हैं. व्यापार लाभकारी रहेगा. लाल वस्तु अपने पास रखें.
मकर
चिंताएं और मानसिक अस्थिरता बढ़ सकती है. मन बेचैन रह सकता है. प्रेम और संतान का पक्ष ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार अच्छा रहेगा लेकिन अज्ञात भय परेशान कर सकता है. काली माता को प्रणाम करना शुभ है.
कुंभ
यात्रा का योग बन रहा है. रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना. नए आय स्रोत विकसित होंगे. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सभी अनुकूल रहेंगे. पीली वस्तु का दान करें.
मीन
कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. व्यापारिक प्रगति होगी. स्वास्थ्य सुधरेगा. प्रेम और संतान का पक्ष सहयोगी रहेगा. व्यापार लाभ देगा. पीली वस्तु पास रखें.









