वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन – चरण I का सफलतापूर्वक शुभांरभ, खूंटी SP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड द्वारा वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन – चरण I का प्रथम चरण तोरपा से सफलतापूर्वक शुभांरभ किया गया. साइक्लोथॉन को खूंटी एसपी मनीष टोप्पो द्वारा वरिष्ठ सेना अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स, मीडिया प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Ranchi: रांची NCC ग्रुप मुख्यालय की ओर से एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड द्वारा वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन – चरण I का प्रथम चरण तोरपा से सफलतापूर्वक शुभांरभ किया गया. साइक्लोथॉन को खूंटी एसपी मनीष टोप्पो द्वारा वरिष्ठ सेना अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स, मीडिया प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बता दें, इस साइक्लोथॉन का नेतृत्व कर्नल अनिल कुमार, कमांडिंग ऑफिसर, 4 झारखंड गर्ल्स एनसीसी बटालियन द्वारा किया जा रहा है. उनके साथ स्थायी प्रशिक्षक स्टाफ और 6 एनसीसी कैडेट्स, जिनमें 3 बालिका कैडेट्स शामिल हैं, प्रशासनिक स्टाफ के सक्षम सहयोग से भाग ले रहे हैं.
साइक्लोथॉन दल ने “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” थीम के साथ तोरपा से उलिहातु (भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली) तक साइकिल यात्रा की. यह साइक्लोथॉन भगवान बिरसा मुंडा की महान विरासत को सम्मान देने के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस, देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल है. उलिहातु में रात्रि विश्राम के पश्चात साइक्लोथॉन दिनांक 19 दिसंबर 2025 को तामर एवं बुंडू होते हुए रांची की ओर प्रस्थान करेगा.
इस मौके पर अपने संबोधन में खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने वीर बिरसा मुंडा के साहस, बलिदान एवं सामाजिक न्याय के आदर्शों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और युवाओं से इन मूल्यों को अपनाते हुए अनुशासन एवं शारीरिक फिटनेस बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनसीसी, नागरिक प्रशासन एवं स्थानीय समुदाय के संयुक्त प्रयासों की सराहना की.
वरिष्ठ सेना अधिकारियों की उपस्थिति तथा एनसीसी कैडेट्स की उत्साही भागीदारी ने कार्यक्रम में नेतृत्व, एकता एवं राष्ट्र सेवा की भावना को सुदृढ़ किया. साइक्लोथॉन को मार्ग में स्थानीय नागरिकों से उत्साहजनक समर्थन प्राप्त हुआ, जो महान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी के प्रति गहरे सम्मान को दर्शाता है. वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन – चरण I युवाओं सहित समस्त नागरिकों को भारत के समृद्ध स्वतंत्रता संग्राम की विरासत से जोड़ने तथा स्वस्थ, अनुशासित एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है.









