दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमा, 11 नवंबर होगी वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीमांचल जिला किशनगंज में भी दूसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार थम गया है.11 नवंबर को मतदान होना है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नेपाल और बांग्लादेश का बॉर्डर सील कर दिया गया है.

NAXATRA NEWS : सीमांचल जिला किशनगंज में भी दूसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार थम गया है.11 नवंबर को मतदान होना है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नेपाल और बांग्लादेश का बॉर्डर सील कर दिया गया है.
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे से थम गया है. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले से ही सार्वजनिक सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन अभ्यर्थी डोर-टू-डोर अपना प्रचार प्रसार कर सकते हैं. लेकिन कहीं भी जनसभा आ आयोजन नहीं किया जा सकता है.
वहीं 11 नवंबर को किशनगंज के चार विधानसभा के बुथों पर मतदान किए जाएंगे.जिसमें विधान सभा क्षेत्र के 52-बहादुरगंज, 53-ठाकुरगंज, 54-किशनगंज और 55-कोचाधामन शामिल है. बता दें कि 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के साथ ही चुनाव संपन्न हो जाएंगे. और 14 नवंबर को मतगणना किया जाएगा.









