Ranchi के अमित कुमार का पहली बार हुआ IPL में चयन, बचपन से रहे क्रिकेट के शौकीन
तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा के बाद अब फिरकी गेंदबाज अमित कुमार का भी IPL 2026 के लिए चयन हो गया है. अमित कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.

Ranchi: Captain Cool के नाम से फेमस रांची के राजकुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर से एक और क्रिकेट का सितारा उभर कर सामने आया है. दरअसल, तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा के बाद अब फिरकी गेंदबाज अमित कुमार का भी IPL 2026 के लिए चयन हो गया है. अमित कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.
आपको बता दें, अमित रांची के दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज है जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए की कीमत से अपने टीम में खरीदा है. फिलहाल अमित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के टीम का हिस्सा है. 
साई धुर्वा क्रिकेट अकादमी से की क्रिकेट की शुरूआत
राजधानी रांची के धुर्वा के रहने वाले अमित बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे है. उन्होंने रांची के साई धुर्वा क्रिकेट अकादमी में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. उन्हें कोच मुक्तेश सिंह ने क्रिकेट सिखाया है.
परिवार के लोग नहीं चाहते थि क्रिकेट खेले अमित- गुड्डू (बड़े भाई)
अमित के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि अमित बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन रहा है. परिवार के लोग कभी नहीं चाहते थे कि वो क्रिकेट खेलें क्योंकि परिवार के सभी लोग सरकारी नौकरी में है लेकिन आज का दिन बेहद खास है.
तेज गेंदबाज के कारण डेलू नाम से फेसम है अमित
वहीं कोच मुक्तेश सिंह ने बताया कि अमित शुरुआत में तेज गेंदबाज थे इसलिए उनका नाम देल स्टेन उर्फ डेलू पड़ गया था. इस नाम से ही पूरे झारखंड के लोग अमित को जानते है.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल









