Loading...
अवैध शराब लदी स्कॉर्पियो पुलिस ने की जब्त, बताया- भेजा जा रहा था बिहार
गिरिडीह से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि कई शराब की पेटियां लोड की हुई थी और वाहन को बिहार ले जाया जा रहा था.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 30 Jan 2026, 02:46 pm (IST)
1 MIN READ

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के तिसरी के लोकाई थाना इलाके के थानसिंगडीह के समीप शुक्रवार को पांच पेटी अवैध शराब से लोड एक काले रंग के स्क्रॉरपियो को जब्त किया गया. थानसिंगडीह ओपी प्रभारी नीरज को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्क्रॉरपियो को जब्त किया गया. जिसमें पांच पेटी शराब लोड थी.

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की गाड़ी से शराब को तिसरी के रास्ते बिहार के जमुई भेजा जा रहा था. जब्त काले रंग का स्क्रॉरपियो हरियाणा से जुड़ा बताया जा रहा है. इस दौरान जब पुलिस ने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया, तो भागने के क्रम में गाड़ी की टक्कर एक पेड़ से हो गई. इसके बाद चालक फरार होने में तो सफल रहा. लेकिन गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने तिसरी थाना भेज दिया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / आनंद कुमार
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









