MP: व्यापारी से लूटने वाले 2 बदमाश को पुलिस ने दबोचा, फरयादी के भाई ने की पुलिस टीम को 51,000 इनाम देने की घोषणा
पिछले माह खंडवा शहर में कपड़ा व्यापारी अस्मत गुरबाणी से तीन युवकों ने दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन अब पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया है.

Madhya Pradesh (Khandwa): एमपी में खंडवा पुलिस ने पिछले महीने हुई एक लूट की वारदात का बड़ा खुलासा किया है. बता दें, फिल्मी स्टाइल में एक कपड़ा व्यवसायी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी आज खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने प्रेस वार्ता करते हुए दी है. 
मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पिछले माह खंडवा शहर में कपड़ा व्यापारी अस्मत गुरबाणी से तीन युवकों ने दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने नकली पुलिस ऑफिसर बनकर घर से दुकान आ रहे व्यापारी को रास्ते में रोका और इस दौरान उनकी सोने की चेन और अंगूठी ले ली और लूटपाट के बाद वे वहां से भाग निकले. लेकिन मामले में कार्रवाई करते हुए खंडवा पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस ने इन्हें नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने आगे बताया कि तीनों युवकों को पिछले माह कपड़ा व्यापारी से लूट के वारदात को अंजाम देने मामले में हिरासत में लिया गया है. इन सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. ताकि इनसे अन्य वारदात की जानकारी निकाली जा सकें. मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. पुलिस मामले की जानकारी मिलने ही जांच में जुट गई थी. इन तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, आरोपियों की पहचान कर वीडियो फुटेज अन्य जिले की पुलिस को भेजे, तब जाकर आरोपियों का पता चल सका. 
जिसके बाद पुलिस ने नटकीय अंदाज में नर्मदापुरम से दो आरोपियों को पकड़ लिया. दरअसल, आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस को अपनी वेशभूषा बदलनी पड़ी, पुलिस कंबल व्यापारी बनकर आरोपी तक पहुंचे और उन्हें मौके से दबोच लिया गया. आरोपी की पहचान अयान और कासिम के रुप में की गई है दोनों के खिलाफ पूर्व से ही इस तरह के वारदातों को अंजाम देने के कई मामले दर्ज हैं बताया जा रहा है कि अन्य जिले की पुलिस भी इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
हालांकि को पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन में से दो आरोपी को ही गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है. लूट की मसरूका बरामदी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. टीम भेज कर मसरूका की बरामदी की जायेगी. खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस टीम को नगद राशि दी जायेगी. लूट की घटना का खुलासा होने पर फरयादी के भाई कपड़ा व्यापारी ने खंडवा एसपी और पुलिस टीम का सम्मान कर पुलिस टीम को 51,000 के इनाम देने की घोषणा की साथ ही पुलिस प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद कहा.
रिपोर्ट- अशोक सोनी








