पंचायत के सचिव जी और पूजा भट्ट की नई फिल्म कबूतर-बाजी, पारंपरिक संस्कृति पर आधारित होगी कहानी
हिंदी फिल्म अभिनेता जितेन्द्र कुमार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पूजा भट्ट एक नई फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, जिसमें भारत की पारंपरिक कबूतर-बाजी संस्कृति केंद्र में होगी. यह कहानी मोहल्लों के कबूतरचालकों की दुनिया में स्थापित की गई है.

NAXATRA ENTERTAINMENT DESK
हिंदी सिनेमा के अभिनेता जितेन्द्र कुमार, जिन्हें लोकप्रिय वेब-सीरियल एवं फिल्में देने के लिए जाना जाता है, अब एक अनोखे विषय पर फिल्म कर रहे हैं. इस परियोजना में उनके साथ काम करने जा रही हैं अभिनेत्री-निर्देशक पूजा भट्ट, जो इस फिल्म में जितेन्द्र की ऑन-स्क्रीन माँ का किरदार निभाएंगी.
यह फिल्म भारत की पुरानी और बहुत कम फिल्मों में दिखाई गई - कबूतर-बाज़ी (kabootar-baazi) की दुनिया पर आधारित है - मोहल्लों के छज्जों-छतों पर कबूतर उड़ाने, ट्रेनिंग देने और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले कबूतर चालकों की लोक-कहानी.
निर्माता हैं ख्याति मैदान की कंपनी Not Out Entertainment, सह-निर्माता हिटेश केवल्या हैं. कहानी तालमेल से लिखी जा रही है बिल्लाल हसन द्वारा, जो अपने छोटे फिल्म के काम के लिए प्रसिद्ध हैं.
शूटिंग अगले वर्ष से शुरू होगी. इस फिल्म का उद्देश्य केवल पारम्परिक कबूतर-बाजी दिखाना नहीं है, बल्कि इसके पीछे छिपी भावनाएँ, विरासत, मोहल्ले की सामाजिक गतियाँ और उस दुनिया के लोग क्या महसूस करते हैं - इन सब को बड़े पर्दे पर लाना है. इस तरह यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि एक सांस्कृतिक दस्तावेज की तरह भी काम करेगी.
पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसे वेब सिरीज से एक अलग नाम बना चुके अभिनेता जितेन्द्र कुमार ने हाल में अपना एक नया अंदाज भी दिखा चुके हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुए फिल्म भागवत में उन्होंने नेगेटिव रोल कर दर्शकों को चौंकाया है.









