झारखंड विधानसभा की स्थापना दिवस पर 16 शहीद जवानों के परिजन को किया जाएगा सम्मानित
22 नवंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा परिसर में भव्य कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य के गौरव-शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों, नक्सल अभियान में शहीद वीरों और शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों सम्मान और इनके आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा.

Ranchi: कल शनिवार यानी 22 नवंबर 2025 को झारखंड विधानसभा अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाएगी. इसे लेकर विधानसभा परिसर को दुल्हन की तरह सजा दी गई है. कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा. जिसमें पहले सत्र में विशिष्ट व्यक्तियों, शहीद परिवारों, खिलाड़ियों और उत्कृष्ट विधायक को सम्मान मिलेगा. शाम के सत्र में रूप कुमार राठौर और हास्य कवि दिनेश बावरा प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही स्थानीय कलाकार भी झारखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे.
बता दें, विधानसभा स्थापना दिवस को लेकर 22 नवंबर की सुबह से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान राज्य के गौरव-शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों, नक्सल अभियान में शहीद वीरों और शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों को सम्मान और इनके आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों और सामाजिक क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान देने के वाले राष्ट्रपति पदक प्राप्त व्यक्तियों और राज्य के सभी पूर्व विधानसभा अध्यक्षों और पूर्व विधायकों को भी समारोह के मंच से विशेष सम्मान दिया जाएगा.
दूसरे राज्य शहीद जवानों के परिजन भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर 16 शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. बता दें, झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान कई जवान शहीद भी हुए हैं.जिसमें झारखंड पुलिस और सीआरपीए के 14 जवान शहीद हुए है शहीद जवानों में झारखंड पुलिस के 7 और सीआरपीएफ के 7 जबकि आर्मी के 2 जवान शामिल है.
इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस के आईजी अभियान डॉ माइकलराज एस ने बताया कि संबंधित सभी जिला के एसपी को परिजनों को कार्यक्रम में लाने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड में नक्सल अभियान के दौरान शहीद हुए कुछ जवान दूसरे राज्यों के है ऐसे में शहीद उन जवानों के परिजनों को भी इस समारोह में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
इन जवानों के आश्रितों को किया जाएगा सम्मानित
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान डॉ माइकलराज एस ने बताया कि शहीद जवानों में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी के जवान शामिल है. इनमें झारखंड पुलिस के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिला बल के रामदेव महतो,चतरा जिला बल के सिकंदर सिंह, सुकनराम, हजारीबाग जिला बल के हवलदार चौहान हेंब्रम, झारखंड जगुआर के सुनील धान, पलामू जिला बल के सुनील राम, संतन कुमार मेहता के नाम शामिल है. जबकि सीआरपीएफ के महिमानंद शुक्ला, सुनील कुमार मंडल, महराबम प्रबो सिंह, प्रणेश्वर कोच, संदीप कुमार, महेंद्र लश्कर, कौशल कुमार मिश्रा शामिल है. जबकि भारतीय थल सेवा के कप्तान करमजीत सिंह बक्शी और अर्जुन महतो शामिल है.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
स्थापना दिवस को लेकर 22 नवंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें शाम करीब 6 बजे से बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक रूप कुमार राठौर अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगे, जबकि हास्य कवि डॉ दिनेश बावरा और हास्य कलाकार रविन्द्र जॉनी अपनी कविताओं की पेशकश से लोगों को मोहित करेंगे. साथ ही राज्य की लोक सांस्कृति को जीवंत करते हुए मृणालनी अखोरी, प्रमान्द नन्दा, टॉम मुर्मू और सुमी श्रेया की तरफ से लोकगीत और लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां भी पेश की जाएंगी.
रिपोर्ट-कमल कुमार









